• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Bangladesh player Mustafizur rahman got NOC to play the last 3 league matches of IPL
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 मई 2025 (18:47 IST)

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर को IPL के आखिरी 3 लीग मैच खेलने के लिए एनओसी मिली

Mustafizur Rahman
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को यूएई के खिलाफ शनिवार को शारजाह में पहला टी20 मैच खेलने के बाद 18 से 24 मई तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने की अनुमति दे दी है। रहमान को आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा।
 
बीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘बीसीबी क्रिकेट के फैसले के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल के बाकी मैचों में 18 से 24 मई तक खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ मुस्तफिजुर यूएई के खिलाफ 17 मई को बांग्लादेश के लिये पहला टी20 मैच खेलने के लिये उपलब्ध होंगे।’’
 
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण लीग एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दी गई थी। 
 (भाषा)
ये भी पढ़ें
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के नाम पर स्टैंड का हुआ उद्घाटन, जानें खास मौके पर पूर्व कप्तान ने क्या कहा (Video)