मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Andre Russell powers Kolkata Knight Riders past Two hundred against SRH
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (21:42 IST)

KKR vs SRH आंद्रे रसेल के तूफान ने कराई कोलकाता की हैदराबाद के खिलाफ वापसी

रसेल और सॉल्ट के अर्धशतक, KKR ने बनाये सात विकेट पर 208 रन

KKR vs SRH आंद्रे रसेल के तूफान ने कराई कोलकाता की हैदराबाद के खिलाफ वापसी - Andre Russell powers Kolkata Knight Riders past Two hundred against SRH
IPL 2024 KKR vs SRH  आंद्रे रसेल (64) और रमनदीप सिंह (35) के अलावा फिल साल्ट (54) की तेज तर्राक पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बना लिये।

ईडन गार्डन मैदान पर केकेआर के चार शीर्ष बल्लेबाज 51 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे मगर एक छोर पर डटे साल्ट ने संयमपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि रमनदीप के साथ मिल कर टीम को मुश्किलों के भंवर से निकाल लिया। रमनदीप की पारी का अंत पैट कमिंस ने किया जबकि अगले ही ओवर में साल्ट भी मारकंडे की गेंद पर जानसन के हाथों लपके गये।

बाद में क्रीज पर आये यूपी के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (23) ने आंद्र रसेल (64 नाबाद) के साथ मिल कर तेज गति से रन बटोरने शुरु किये और दोनो बल्लेबाजों ने 32 गेंदों की पार्टनरशिप में महत्वपूर्ण 81 रन जोड दिये। रिंकू पारी के आखिरी ओवर में नटराजन का शिकार बने वहीं रसेल ने अपने दमदार छक्काें से स्टेडियम को हिलाते हुये टीम के स्कोर को 208 रन पर पहुंचा दिया।

रसेल ने मात्र 25 गेंदो की पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाये। वह अंत तक आउट नहीं हुये।टी नटराजन तीन विकेेट लेकर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज कहलाये जबकि मयंक मारकंडे ने दो और शाहबाज अहमद ने एक विकेट झटका।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
KKR vs SRH 4 रनों की सनसनीखेज जीत दर्ज कोलकाता ने हैदराबाद पर, झूम उठा ईडन (Video)