रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. मनीष पांडे को एक लाख का पुरस्कार
Written By भाषा

मनीष पांडे को एक लाख का पुरस्कार

Uttarakhand government will give one lakh rupees to manish | मनीष पांडे को एक लाख का पुरस्कार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज क्रिकेटर मनीष पांडे के लिए एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।

खंडूरी ने कहा कि पांडे ने हमारा सिर फख्र से ऊँचा ही नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अहम भूमिका निभाई, जो आईपीएल टूर्नामेंट में उपविजेता रही।

उन्होंने पांडे को आईपीएल के दूसरे सत्र में शतक जड़ने वाला पहला भारतीय बनने के लिए बधाई भी दी। पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल के अंतिम लीग मैच में 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने सेमीफाइनल में भी 48 रन बनाए थे। दोनों मैचों में पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया।