• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ब्लॉगर ने नहीं किया पहचान का खुलासा

ब्लॉगर ने नहीं किया पहचान का खुलासा -
कोलकाता नाइटराइडर्स के इंडियन प्रीमियर लीग के अभियान के समाप्त होने पर अपनी पहचान का खुलासा करने का वादा करने के बावजूद खुद को फर्जी आईपीएल खिलाड़ी कहने वाले ब्लॉगर ने सबको दुविधा में डाल दिया, क्योंकि उसने संभवत: अपने अंतिम पोस्ट में कोई खुलासा नहीं किया।

एफआईपी आरआईपी के नाम से वीडियो में एक छाया ने खुद को फर्जी आईपीएल खिलाड़ी घोषित किया। उसने कहा कि मैं ही हूँ फर्जी आईपीएल खिलाड़ी या जिसे तुम कभी-कभी एफआईपी कहते हो।

ब्लॉगर ने कहा कि अभी तक चार हफ्ते हो गए हैं, 43 ब्लॉग और करीब 70,000 प्रतिक्रिया आ चुकी हैं। इस ग्रीस पेंट के पीछे मैं एक अन्य बिना चेहरे का व्यक्ति हूँ। मैं दिल्ली में बड़ा हुआ, जहाँ मैंने यह कला सीखी। मैंने यात्रा की और करीब पूरे भारत में काम किया।

आईपीएल के दौरान आईपीएल टीमों और खिलाड़ियों के बारे में मजाकिया पोस्ट से यह ब्लॉग काफी लोकप्रिय हो गया। इस ब्लॉगर ने दावा किया कि वह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला।

इसके पोस्ट में कोलकाता नाइटराइडर्स और आईपीएल की अन्य टीमों का मजाक उड़ाया गया, जिसने उसे लोगों में काफी लोकप्रिय कर दिया। लेकिन इस पर कोलकाता टीम के प्रबंधन की कड़ी प्रतिक्रिया भी आई और टीम की आधिकारिक वेबसाइट ने इस ब्लॉग को जहर उगलने का जरिया बताया।