• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

धोनी को भी गुस्सा आता है

धोनी को भी गुस्सा आता है -
कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेन्द्रसिंह धोनी भी कभी-कभी मैदान पर अपना आपा खो बैठते हैं। कुछ दिन पहले की बात है किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने भी कहा था कि कप्तानी के बोझ तले उन्हें गुस्सा आ जाता है, लेकिन गुस्सा क्यों आता है वे नहीं जानते।

युवराज अपने गुस्से का कारण तो नहीं बता सके लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी को जरूर मालूम है कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है। गत उपविजेता धोनी की टीम आईपीएल टू के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है और शनिवार को उसका मुकाबला बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स से होने जा रहा है।

धोनी की नाराजगी की सीधी-सी वजह यह है कि जब उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी क्षमता पूरी तरह इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उनका पारा चढ़ जाता है। धोनी ने भी कहा जब ऐसे खिलाड़ी सही तरीके से प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे तो गुस्सा आना स्वाभाविक है।

धोनी को आमतौर पर 'कैप्टन कूल' कहा जाता है लेकिन आईपीएल टू के कई मैचों में यह देखने में आया है कि क्षेत्ररक्षण के दौरान खराब गेंदबाजी या फिर खराब फील्डिंग पर उनका गुस्सा बढ़ता है।

धोनी का कहना है कि बीस ओवर के मैच में यदि आप दस-बीस मिनट किसी भी क्षेत्र में ढिलाई दिखा देते हैं तो वह आप पर भारी पड़ जाते हैं। फिलहाल धोनी का ध्यान कल होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर लगा हुआ है।