गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

दोहरे झटकों ने हमसे खिताब छीना-कुंबले

दोहरे झटकों ने हमसे खिताब छीना-कुंबले -
आईपीएल फाइनल में पराजित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि एंड्रयू साइमंड्स ने रौस टेलर और विराट कोहली को दो गेंदों पर आउट करके उनसे खिताब छीन लिया।

जीत के लिए 144 रनों का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम अच्छा खेल रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ने लगातार दो गेंद पर विकेट लेकर डेक्कन को मैच में लौटाया।

कुंबले ने कहा फाइनल में पहुँचकर हारने से दुख होता है। मुझे लगता है कि 144 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं था। हम उस ओर बढ भी रहे थे, लेकिन लगातार दो विकेट से मैच पर से हमारी पकड़ छूट गई।

उन्होंने कहा कि हमें कुछ अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी और हम उसके करीब भी पहुँचे। वैसे यदि पूरे टूर्नामेंट की ओर देखे तो जिस तरह हमने वापसी की और फाइनल तक पहुँचे वह काबिले तारीफ है।

गेंदबाजी में भी बेहद कामयाब रहे कुंबले ने फाइनल में चार समेत कुल 21 विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि कप्तानी की जिम्मेदारी ने उनसे बेहतर प्रदर्शन कराया। कुंबले ने कहा केविन के जाने के बाद जब मुझे कप्तान बनाया गया तो मेरे लिए यह चुनौती थी। इससे मेरा खेल और बेहतर हुआ और मुझे नई चुनौती सामने दिखी। अलग तरह की टीमों के सामने खेलने का नया अनुभव था।

उन्होंने कहा ट्वेंटी20 क्रिकेट अलग है, क्योंकि इसमें काफी रफ्तार होती है। हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यदि हम खिताब जीतते तो और अच्छा होता। लेकिन मैं यहाँ तक पहुँचने के लिए अपनी टीम की तारीफ करूँगा।

यह पूछने पर कि पिछले साल टेस्ट टीम करार दी गई टीम का कायाकल्प कैसे हुआ कुंबले ने कहा यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। हमने कोशिश की और अच्छा खेला। यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट है, जिसमें आत्मविश्वास जरूरी है। हमने निर्भीक होकर खेला और अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।

उन्होंने टीम की सफलता में कोच रे जेनिंग्स की भूमिका को अहम बताते हुए कहा उन्हें दक्षिण अफ्रीका का अपार अनुभव है। हमारे इस प्रदर्शन का श्रेय उन्हें भी जाता है। मैं पूरे कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहूँगा। हम सभी ने बहुत मेहनत की।