मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चैम्पियंस लीग आईसीसी के एफटीपी का हिस्सा

चैम्पियंस लीग आईसीसी के एफटीपी का हिस्सा -
इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त ललित मोदी ने कहा है कि चैम्पियन्स लीग को आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में शामिल कर लिया गया है और इस ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के लिए वार्षिक विंडो मुहैया कराई जाएगी।

मोदी ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा मुझे लगता है कि चैम्पियन्स लीग को पहले ही एफटीपी के हिस्से के रूप में शामिल कर लिया गया है।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष का मानना है कि आईपीएल के दर्जे का टूर्नामेंट भी आईसीसी कैलेंडर में विंडो का हकदार है।

मोदी ने कहा आईपीएल और दुनिया भर के घरेलू टूर्नामेंट को अपनी जगह खुद ढूँढ़नी होगी। हमने इस बारे में एफटीपी प्रतिबद्धता की माँग नहीं की है, लेकिन इस दर्जे और इस गुणवत्ता के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए हम सभी सदस्य देशों और आईसीसी के साथ काम कर रहे हैं।

इस साल की चैम्पियन्स लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी और मोदी ने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में अधिक टीमों को हिस्सा लेते हुए देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम दूसरे साल में हमेशा 12 टीमें चाहते थे क्योंकि पहले साल में पहले ही विलंब हो गया है। हम आगे और टीमों में और अधिक इजाफे की उम्मीद करते हैं।