शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आरपी सिंह बने 'पर्पल कैप' के विजेता

आरपी सिंह बने ''पर्पल कैप'' के विजेता -
ND
डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक 23 विकेट (फाइनल समेत) लेकर यहाँ 'पर्पल कैप' के विजेता बन गए।

आरपी सिंह ने सेमीफाइनल तक 22 विकेट लिए थे और फाइनल में उन्होंने एक विकेट प्राप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान अनिल कुंबले ही बेजोड़ प्रदर्शन करके इस संख्या तक पहुँच सकते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें 6 विकेट की दरकार थी।

कुंबले ने फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी की तथा 16 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन वे आरपी सिंह के विकेट तक नहीं पहुँच पाए। यह लेग स्पिनर 16 मैच में 21 विकेट हासिल करके आरपी सिंह के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर 11 मैच में 22 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' के विजेता बने थे लेकिन इस बार वे इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए। यह भी संयोग है कि तनवीर भी आरपी सिंह की तरह बाएँ हाथ के गेंदबाज हैं।

आईपीएल टू में शुरू में कुंबले ने 'पर्पल कैप' हासिल की थी लेकिन बाद में आरपी सिंह ने इसे हासिल कर लिया।

बीच में किंग्स इलेवन पंजाब के यूसुफ अब्दुल्ला (नौ मैच में 14) और मुंबई इंडियन्स के लासिथ मलिंगा (13 मैच में 18 विकेट) ने भी इस पर कब्जा जमाया लेकिन आखिर में आरपी सिंह इन सबको पीछे छोड़ने में सफल रहे।