गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीसंथ ने की युवी की हौसला अफजाई

आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र में 'थप्पड़ कांड' के शिकार तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ भले ही इस बार खेल नहीं पा रहे हो लेकिन अपनी किंग्स इलेवन पंजाब टीम की हौसला अफजाई के लिए मैदान में पूरे जोश-खरोश के साथ मौजूद रहते हैं।

पहले मैच में भी टीम की मालिक प्रीति जिंटा के साथ नजर आए श्रीसंथ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मैच की शुरुआत से पहले दर्शकों के सामने अपने चिर परिचित अंदाज में झूमते दिखाई दिए। अपने डांस के लिए मशहूर श्रीसंत को दर्शकों से भरपूर दाद भी मिली।

यही नहीं, उन्होंने दर्शकों को ऑटोग्राफ देने में भी कंजूसी नहीं की। दर्शक दीर्घा में केरल के इस तेज गेंदबाज को लेकर खासा उत्साह देखा गया।