गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वापसी के इरादे से उतरेंगे रॉयल चैलेंजर्स

आईपीएल
दूसरे मैच में मिली शिकस्त से आहत बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को जब डेक्कन चार्जर्स से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य इस हार की निराशा को पीछे छोड़कर जीत की लय पर लौटना होगा।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने आईपीएल टू के अपने पहले मैच में गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को 75 रन से रौंदकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की थी लेकिन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने दूसरे मैच में इस लय को कायम नहीं रख सकी उसे 92 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

कप्तान केविन पीटरसन को राहुल द्रविड़ से एक बार फिर जानदार पारी की उम्मीद होगी, जिनकी 48 गेंद में 66 रन की पारी पहले मैच में टीम की जीत का आधार बनी थी। हालातों को देखते हुए सलामी जोड़ी के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

बड़ा स्कोर बनाने या बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत अहम साबित हो सकती है विशेषकर दूधिया रोशनी में। पीटरसन मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए मौजूद रहेंगे जबकि उन्हें उम्मीद होगी कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस घरेलू हालातों का फायदा उठाने में सफल रहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनिल कुंबले के पाँच विकेट की मदद से शेन वॉर्न की टीम को मात्र 58 रन पर समेट दिया था, लेकिन कल सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने दिशाहीन गेंदबाजी की।

पिछले साल सातवें स्थान पर रही बेंगलुरु की टीम को अगर इस साल बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसके गेंदबाजी आक्रमण को दमदार प्रदर्शन करना होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के चोटी के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑलराउंडर कैलिस शामिल हैं।

दूसरी तरफ पिछले साल आठ टीमों में अंतिम स्थान पर रही डेक्कन चार्जर्स ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की।

हैदराबाद की टीम अपने बल्लेबाजी क्रम पर काफी निर्भर है जिसमें कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के सलामी जोड़ीदार के रूप में फार्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स मौजूद हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने भले ही पिछले साल टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी गंवा दी हो लेकिन टीम को मध्यक्रम के इस कलात्मक बल्लेबाज से कुछ अच्छी पारियों की उम्मीद होगी जबकि न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस की मौजूदगी से मध्यक्रम मजबूत हुआ है।

टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करने वाले आर पी सिंह और वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर करने की क्षमता है। आरपी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। गिलक्रिस्ट को प्रज्ञान ओझा और स्टायरिस से भी गेंदबाजी में काफी उम्मीदें होंगी।