मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , शुक्रवार, 8 मई 2009 (16:48 IST)

ली और साइमंड्स को आईपीएल की स्वीकृति

आईपीएल
विवादास्पद तेज गेंदबाज एंड्रयू साइमंड्स, तेज गेंदबाज ब्रेट ली और डेविस हसी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने की स्वीकृति दे दी है, लेकिन मेडिकल टेस्ट में विफल होने के बाद शेन वॉटसन, नाथन ब्रेकन और जेम्स होप्स को इस लुभावनी ट्वेंटी-20 लीग में नहीं खेलने को कहा गया है।

साइमंड्स (डेक्कन चार्जर्स), ब्रेट ली (किंग्स इलेवन पंजाब) और हसी (कोलकाता नाइट राइडर्स) को पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका जाने की स्वीकृति मिल गई।

साइमंड्स और जनवरी में लगी टखने की चोट से उबर रहे ब्रेट ली कल किंबर्ली में मैदान पर उतर सकते हैं जबकि हसी जोहान्सबर्ग में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

लेकिन गत चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है क्योंकि ऑलराउंडर शेन वॉटसन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे और अब आईपीएल में नहीं खेल पाएँगे।

आईपीएल 2008 के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' वॉटसन को शुरू में मेडिकल टेस्ट पास करने के लिए आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई थी लेकिन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चोट के बाद वे अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएँगे।

इस बीच नाथन ब्रेकन (बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स) और जेम्स होप्स (किंग्स इलेवन पंजाब) सीए के मेडिकल स्टाफ द्वारा कराए गए मेडिकल टेस्ट में विफल रहे और इंग्लैंड में अगले महीने होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें आराम करने को कहा गया है।