मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत शनिवार को केपटाउन में हुई। शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हराया। आईपीएल के पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त शुरुआत की।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने सिक्का जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 166 रन बनाने की चुनौती दी।जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर केवल 146 रन ही बना पाई और इस तरह लक्ष्य से 19 रन दूर रह गई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैथ्यू हैडन ने 44 और धोनी ने 36 रनों का योगदान दिया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा ने तीन विकेट लिए। सनथ जयसूर्या ने 2 विकेट चटकाए जबकि ड्वान ब्रेवो और हरभजनसिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रन बनाए। सचिन तेंडुलकर ने सर्वाधिक 59 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मनप्रीत गोनी ने 2 विकेट लिए जबकि तुशारा, फ्लिंटॉफ, ओरम और जोगिंदर को एक-एक विकेट मिला।आईपीएल के पिछले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुँची थी, जबकि मुंबई इंडियंस अंतिम चार में भी स्थान नहीं बना पाई थी।