मुंबई अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में
दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों सात विकेट से मिली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि उनकी टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं और बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वे लौटेंगे।लगातार तीसरी हार झेलने वाले तेंडुलकर ने कहा कि हमें यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए। गेंदबाजी और फील्डिंग में हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रन और बनने चाहिए। तेंडुलकर ने एक ओवर भी फेंका, जिसमें 19 रन लेकर एबी डिविलियर्स ने मैच पर दिल्ली की गिरफ्त और मजबूत कर दी।इसके बारे में तेंडुलकर ने कहा मैंने सोचा कि स्पिन गेंदबाजी से रनगति पर अंकुश लगेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उस ओवर से हालात बदल गए। इससे पहले हम मैच में बने हुए थे।वहीं अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँचे दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे पास विकेट सुरक्षित थे, लिहाजा हम मैच में किसी भी समय हारने की स्थिति में नहीं थे। हमने विकेट बचाकर खेलने की ही रणनीति अपनाई थी।नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग के खेलने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि हम अंकतालिका में शीर्ष पर हैं, लिहाजा अभी उन्हें उतारकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। आगे हमें कई महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं, जिसमें उनकी जरूरत है। वे पूरी तरह फिट होने पर ही मैदान में नजर आएँगे।मैन ऑफ द मैच आशीष नेहरा ने कहा कि आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने से टीम को फायदा मिला। यहाँ गेंदबाजी करना उतना आसान नहीं था, लेकिन खुशी है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे सका।