बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डेक्कन को मैच इनाम में दिया:माल्या

डेक्कन को मैच इनाम में दिया:माल्या -
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक विजय माल्या का मानना है कि उनकी टीम अंतिम पाँच ओवर में मैच हारी और उसने डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल खिताब प्लेट में रखकर इनाम के तौर पर दिया।

माल्या ने बेंगलुरु की छह रन से हार के बाद कहा मुझे गर्व है कि हम आईपीएल फाइनल तक पहुँचे। हम 15वें ओवर तक जीत की स्थिति में थे लेकिन अंतिम पाँच ओवर में हमने मैच गँवा दिया।

उन्होंने कहा हमें छह रन से हार नहीं मिली बल्कि हमने यह मैच छह रन से गँवाया।