• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: किम्बरले (भाषा) , रविवार, 10 मई 2009 (00:41 IST)

क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी-धोनी

क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी-धोनी -
राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत दर्ज करके अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँचने से खुश चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि फील्डिंग और कैचिंग में उनकी टीम को अभी भी काफी सुधार करना होगा।

धोनी ने कहा कि हमने अच्छा खेला लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। हमने आज भी एक कैच छोड़ा और ऐसा लगातार हो रहा है। हमें इस पर मेहनत करनी होगी।

उन्होंने 48 रन बनाने वाले मैथ्यू हेडन और नाबाद 59 रन की पारी खेलने वाले एस. बद्रीनाथ की तारीफ करते हुए कहा 141 रन का लक्ष्य इन दोनों ने आसान बना दियाऐ, लेकिन इस पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रणनीति के बारे में उन्होंने कहा हमने आखिर तक बाएँ हाथ के बल्लेबाज को एक छोर संभालने की जिम्मेदारी सौंपी। हमारी टीम में खब्बू बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लिहाजा यह रणनीति कारगर साबित हुई।

वहीं पराजित टीम के कप्तान शेन वार्न ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को 20 रन और बनाने चाहिए थे। वार्न ने कहा कि हमने शुरू में तेजी से रन नहीं बनाए और आखिर में काफी दबाव बन गया। हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे।