शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है-गांगुली
Written By वार्ता

ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है-गांगुली

कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कप्तानी से हटाए जाने से निराश सौरव गांगुली ने इस मामले पर आश्चर्य जताया कि हर बार उनके साथ ही ऐसा क्यों होता है।

एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में गांगुली ने कहा कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर काफी लंबा रहा है। मैंने भारत की कप्तानी भी की है, लेकिन विवाद भी मेरे करियर के साथ ही चलते रहे हैं। मुझे नहीं पता कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।

नाइटराइडर्स के कोच जान बुकानन ने चार कप्तानों की थ्योरी लागू करने की घोषणा की थी। गांगुली ने इस पर खुला एतराज जताया था, मगर आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के ठीक एक दिन पहले टीम प्रबंधन ने गांगुली की जगह ब्रैंडन मैक्कुलम को कप्तान बनाने घोषणा की थी।

हालाँकि गांगुली ने बाद में कहा कि विवाद किसी भी खिलाड़ी के जीवन का एक भाग होता है। उन्होंने कहा कि मैक्कुलम को कप्तानी सौंपने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और उनका पूरा ध्यान अब अच्छा खेलने पर होगा, ताकि आईपीएल के दूसरे संस्करण में टीम को जीत दिला सकूँ।