शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. आईपीएल में मिस बॉलीवुड प्रतियोगिता
Written By भाषा

आईपीएल में मिस बॉलीवुड प्रतियोगिता

इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के दौरान एक सिने सितारे की खोज शुरू हो गई, जिसमें रईसा गोगा और जसमीता चौहान को क्रमश: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की प्रतियोगी चुना गया।

रईसा और जसमीता को कल यहाँ शुरुआती मैचों के लिए जुटे हजारों प्रशंसकों में से चुना गया।

मिस बॉलीवुड दक्षिण अफ्रीका में यहाँ की ऐसी सुंदरी को चुना जाएगा, जिसमें सितारा बनने के गुण हों।

चुनी गई मिस को बॉलीवुड में एक फिल्म में भूमिका, भारत यात्रा के लिए बिजनेस क्लास के टिकट और 50 हजार रैंड नकद पुरस्कार के तौर पर दिए जाएँगे। सभी आठ शहरों में से कुल 50 विजेता चुने जाएँगे।