शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल में खेलना अहम-फ्लिंटॉफ

आईपीएल
फिटनेस समस्याओं से जूझते आए इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एशेज से पहले ब्रेक की बजाय आईपीएल में खेलने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अपने देश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले यह अभ्यास जरूरी है।

फ्लिंटॉफ ने कहा कि मैं चोट के कारण बहुत समय मैदान से बाहर रहा। इस सत्र में चार सप्ताह नहीं खेल सका लेकिन अब अधिक से अधिक खेलना चाहता हूँ।

फ्लिंटॉफ के हवाले से गार्डियन ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले आईपीएल खेलना न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि दमित्री मस्कारेंहास, केविन पीटरसन और रवि बोपारा जैसे खिलाड़ियों के लिए भी जरूरी है।

आईपीएल की अहमियत के बारे में उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अहम हिस्सा होगा और लंबे समय तक चलेगा। उन्होंने कहा ‍कि कुछ समय बाद ट्वेंटी-20 विश्व कप होना है और खेल के इस प्रारूप में इंग्लैंड को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। इसमें हम उतने कामयाब नहीं रहे है।