गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईप‍ीएल लीग
  3. विशेष आलेख
Written By सीमान्त सुवीर
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (18:21 IST)

भारतीयों पर भारी पड़े विदेशी

ऊर्जा और अनुभव से बने कामयाब

भारतीयों पर भारी पड़े विदेशी -
इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक खेले गए 56 लीग मैचों का फौरी तौर पर आकलन किया जाए तो पता चलता है कि इन मैचों में भारतीय क्रिकेटरों (खासकर नामी सितारे) पर विदेशी क्रिकेटर ही भारी पड़े हैं, जिनका उम्र से ताल्लुक नहीं है। इन विदेशी क्रिकेटरों ने अपनी ऊर्जा और अनुभव के बूते जो छाप छोड़ी है, उसे लंबे अरसे तक भारतीय क्रिकेटप्रेमी याद रखेंगे।

ND
ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट असीमित ऊर्जा का खेल है। इसमें अनुभव का सही तरीके से इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों के कदमों ने ही सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं और आईपीएल में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फिर जरूरी नहीं है कि उनकी टीम सेमीफाइनल तक पहुँची या नहीं।

ऑस्ट्रे‍लिया के अलावा ‍श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भी अपना जलवा बिखेरा। सभी में एक समानता यह देखी गई कि उनका उम्र से कोई लेना-देना नहीं था। फर्क यह था कि उन्होंने अपनी ऊर्जा में अनुभव का समावेश करते हुए उसका बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया। आप इन नामों में शेन वॉर्न, मैथ्यू हैडन, एंड्रयू साइमंड्‍स, शेन वॉटसन, एडम गिलक्रिस्ट, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, ग्रीम स्मिथ, मार्क बाउचर को शामिल कर सकते हैं।

ND
विदेशी क्रिकेटरों की तुलना देशी सितारा क्रिकेटरों से करने पर हम पाते हैं कि उम्र और अनुभव में सचिन, सौरव, द्रविड़, जहीर खान, वीवीएस लक्ष्मण भले ही 'बीसे' हों, ले‍किन खेल का तनाव उन्हें ले डूबा। जाहिर है कि इन सभी ने अपनी ऊर्जा और अनुभव का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया। दरअसल, इन्हें खुद इसका अहसास हो गया होगा कि उनकी ऊर्जा ट्‍वेंटी-20 के काबिल नहीं है। इसमें सहवाग, धोनी और युवराज को इसलिए कामयाबी मिली, क्योंकि वे आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए ही बने हैं।

युवाओं का जानदार नेतृत्व : रोचक तथ्य तो यह भी है कि आईपीएल शुरू होने के पूर्व जिन बड़े-बड़े नाम वाली टीमों के बारे में जो दावे किए जा रहे थे, मैच-दर-मैच गुम होते चले गए। सौरव, सचिन और द्रविड़ की नेतृत्व वाली क्रमश: कोलकाता, मुंबई और बेंगलोर की टीमें सेमीफाइनल के पहले ही दम तोड़ गईं और जिन युवाओं ने टीम की कमान संभाली वे अपनी टीमों को अंतिम चार तक ले गए। युवराज ने किंग्स इलेवन पंजाब को उम्दा नेतृत्व दिया तो धोनी की धमक चेन्नई में सुनाई दी।

सहवाग खुन्नस खाकर खेले : आईपीएल के कप्तानों की सूची में आप अपवाद के रूप में वीरेन्द्र सहवाग रख सकते हैं। सहवाग की कप्तानी वाली डेयरडेविल्स भी चेन्नई की मेहरबानी से सेमीफाइनल में पहुँची। यदि चेन्नई डेक्कन को नहीं हराता तो यह फायदा मुंबई इंडियन्स को मिलता और वह अंतिम चार में होती। सहवाग का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन खुन्नस खाकर खेलने वाला रहा। वजह यह थी कि एक बार धोनी उत्साह में सीनियर खिलाड़ियों पर फब्ती कस चुके थे कि भारतीय क्रिकेट को पुराने नहीं, युवा खिलाड़ियों की जरूरत है। इसी चुनौती ने सहवाग की खुन्नस को बढ़ाया और वे अपने प्रदर्शन से यह जताने में लगे रहे कि उनमें अभी भी दमखम बाकी है।

उम्रदराज क्रिकेटरों की कामयाबी : सनथ जयसूर्या आज भले ही 38 पार हैं, लेकिन उनके बल्ले की धार अभी भी पैनी है। मुंबई के लिए जयसूर्या ने 14 मैचों में 514 (57 चौके 31 छक्के) रन बनाए। शेन वॉर्न (राजस्थान) आज 38 साल 259 दिन के हो गए हैं और उनमें बला की काबिलियत है। आईपीएल में वॉर्न 13 मैचों में 17 विकेट लेकर टॉप टेन में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

चेन्नई के लिए खेले 36 वर्षीय मैथ्यू हैडन ने केवल 4 मैचों में 189 रन (24 चौके 6 छक्के) ठोंके। 34 साल के शान पोलाक ने अपनी गेंदों से भले ही अधिक कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन बल्ले से उन्होंने कमाल दिखाया। पोलाक मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे और उन्होंने 13 मैचों में 147 रन (12 चौके 8 छक्के) बनाए।

32 साल के एंड्रयू साइमंड्‍स (डेक्कन चार्जर्स) ने भी 4 मैच खेले और 161 रन (15 चौके 9 छक्के) बनाए। 31 साल के मार्क बाउचर (बेंगलोर) ने 10 मैचों में 225 (24 चौके 6 छक्के), 30 बरस के कुमार संगकारा (पंजाब) ने 9 मैचों में 317 रन (41 चौके 8 छक्के) और 26 वर्षीय शेन वॉटसन (राजस्थान) ने 13 मैचों में 392 (39 चौके 16 छक्के) रन ठोंके।

भारतीय युवाओं में भी दमखम : ऐसी बात नहीं है कि भारत के सभी सितारा क्रिकेटर दोयम दर्जे के साबित हुए। ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट में विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अगुआई कर रहे हैं। उनकी लड़ाका टीम सेमीफाइनल का टिकट बुक करा चुकी है।

PTI
धोनी ने कुल 14 मैच खेलकर 37 चौकों व 13 छक्कों की मदद से कुल 385 रन बनाए हैं। चेन्नई टीम के आईकॉन महेंद्रसिंह धोनी अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं और इसी तर्ज पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह भी चल रहे हैं। युवराजसिंह ने 14 मैचों में 24 चौके, 19 छक्कों की मदद से 295 रन एकत्र किए हैं।

टॉप टेन में 5 भारतीय : इंडियन प्रीमियर लीग की टॉप टेन (बल्लेबाजी) की सूची में 5 भारतीय बल्लेबाजों ने अपना स्थान बनाया है। गौतम गंभीर दूसरे (13 मैच 523 रन), रोहित शर्मा छठे (13 मैच 404 रन), वीरेंद्र सहवाग सातवें (13 मैच 403 रन), महेंद्रसिंह धोनी नौवें (14 मैच 385 रन) और राहुल द्रविड़ दसवें (14 मैच 371 रन) स्थान पर काबिज हैं। 11वाँ स्थान सौरव गांगुली को मिला है, जिनके बल्ले से 13 मैचों में 339 रन निकले।

प्राकृतिक अनुकूलता से भेद : क्या कारण है कि क्रिकेट में विदेशी खिलाड़ी अव्वल रहते हैं और भारतीय उनसे पीछे? क्या वजह है कि अन्य खेलों में भी यही भेद रहता है? इसका सीधा-सीधा जवाब यह है कि चाहे हॉकी हो या एथलेटिक्स, कुश्ती हो या मुक्केबाजी सभी खेलों में प्रा‍कृतिक अनुकूलता का भेद नजर आता है।

गर्म जलवायु भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा असर डालती है। ठंडे देशों के खिलाड़ियों में भारतीयों के मुकाबले अधिक दमखम रहता है। इसके अलावा सबसे बड़ा कारण आधुनिक सुविधाओं का अभाव है। यही कारण है कि विदेशी खिलाड़ी अपनी क्षमताओं का समुचित दोहन करते हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण आईपीएल है। टूर्नामेंट के आँकड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खुद गवाही दे रहे हैं...

ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट युवाओं के बूते की बात
आईपीएल के टॉप फाइव बल्लेबाज
1. शॉन मार्श (पंजाब) 10 मैच, 593 रन, उच्चतम 115, 56 चौके, 25 छक्के
2. गौतम गंभीर (दिल्ली) 13 मैच, 523 रन, उच्चतम 86, 67 चौके, 8 छक्के
3. सनथ जयसूर्या (मुंबई) 14 मैच, 514 रन, उच्चतम 114 (नाबाद) 57 चौके, 31 छक्के
4. एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद) 14 मैच, 435 रन, उच्चतम 109, 51 चौके, 19 छक्के
5. ग्रीम स्मिथ (राजस्थान) 10 मैच, 414 रन, उच्चतम 91, 49 चौके, 8 छक्के

आईपीएल के टॉप फाइव गेंदबा
1. सोहेल तनवीर (राजस्थान) 9 मैच, 21 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 5/16
2. एस. श्रीसंथ (पंजाब) 14 मैच, 19 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 3/29
3. शेन वॉर्न (राजस्थान) 13 मैच, 17 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 3/19
4. आरपी सिंह (हैदराबाद) 14 मैच, 15 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 3/35
5. यो. महेश (दिल्ली) 10 मैच, 14 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 4/36

आईपीएल के टॉप फाइव विकेटकीप
1. वायवी टकावाले (मुंबई) 7 मैच, 11 विकेट, 10 कैच, 1 स्टंम्प
2. वर्द्धमान साहा (कोलकाता) 12 मैच, 10 विकेट 8 कैच, 2 स्टंप्प
3. एम. रावत (राजस्तान) 10 मैच, 8 विकेट 8 कैच, 0 स्टंप्प
4. कामरान अकमल (राजस्तान) 5 मैच, 7 विकेट 3 कैच 4 स्टंप्प
5. एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद) 14 मैच, 7 विकेट 6 कैच 1 स्टंप्प

आईपीएल के टॉप फाइव क्षेत्ररक्ष
1. रॉबिन उथप्पा (मुंबई इंडियन्स) 14 मैच, 9 कैच
2. रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद) 13 मैच, 8 कैच
3. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) 14 मैच, 8 कैच
4. शिखर धवन (डेयर डेविल्स दिल्ली) 13 मैच, 7 कैच
5. मोहम्मद कैफ (राजस्थान रॉयल्स) 14 मैच, 7 कैच

आईपीएल टूर्नामेंट में उच्चतम भागीदारी
पहले विकेट के लिए : 155 रन गिलक्रिस्ट-लक्ष्मण हैदराबाद विरुद्ध मुंबई (27 अप्रैल)
दूसरे विकेट के लिए : 133 रन गंभीर-धवन दिल्ली विरुद्ध हैदराबाद (15 मई)
दूसरे विकेट के लिए : 133 रन मार्श-पोर्शबॉश पंजाब विरुद्ध मुंबई (21 मई)
तीसरे विकेट के लिए : 121 रन गंभीर-धवन दिल्ली विरुद्ध चेन्नई (8 मई)
चौथे विकेट के लिए : 113 रन उथप्पा- ब्रावो मुंबई विरुद्ध कोलकाता (29 अप्रैल)
पाँचवें विकेट के लिए : 95 रन बद्रीनाथ-धोनी चेन्नई विरुद्ध मुंबई (14 मई)
छठे विकेट के लिए : 104 रन डेविड हसी-साहा कोलकाता विरुद्ध पंजाब (3 मई)
सातवें विकेट के लिए : 54 रन दिलशान-माहरूफ दिल्ली विरुद्ध राजस्थान (11 मई)
आठवें विकेट के लिए : 41 रन पी.कुमार-जहीर खान बेंगलोर विरुद्ध राजस्थान (26 अप्रैल)
आठवें विकेट के लिए : 41 रन शुक्ला-मुरली कार्तिक कोलकाता विरुद्ध मुंबई (29 अप्रैल)
नौंवें विकेट के लिए : 35 रन द्रविड़-कुम्बले बेंगलोर विरुद्ध राजस्थान (17 मई)
दसवें विकेट के लिए : 14 रन द्रविड़- अब्दुल रज्जाक बेंगलोर विरुद्ध राजस्थान (17 मई)

आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1. सनथ जयसूर्या (मुंबई) 14 मैच, 514 रन, 57 चौके, 31 छक्के
2. शॉन मार्श (पंजाब) 10 मैच, 593 रन, 56 चौके, 25 छक्के
3. वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली) 13 मैच, 403 रन, 46 चौके, 21 छक्के
4. रोहित शर्मा (हैदराबाद) 13 मैच, 404 रन, 38 चौके, 19 छक्के
5. युवराजसिंह (पंजाब) 14 मैच, 295 रन, 24 चौके, 19 छक्के
6. एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद) 14 मैच, 436 रन, 51 चौके, 19 छक्के
7. डेविड हसी (कोलकाता) 13 मैच, 319 रन, 19 चौके, 17 छक्के
8. यूसुफ पठान (राजस्थान) 14 मैच, 334 रन, 37 चौके, 17 छक्के
9. शेन वॉटसन (राजस्थान) 13 मैच, 382 रन, 39 चौके, 16 छक्के
10. बीबी मैकुलम (कोलकाता) 4 मैच 188 रन, 13 चौके, 15 छक्के
11. वेणुगोपाल राव (हैदराबाद) 11 मैच, 288 रन 22 चौके, 15 छक्के

एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1. बीबी मैकुलम (कोलकाता) 158 रन, 73 गेंद, 10 चौके, 13 छक्के
2. सनथ जयसूर्या (मुंबई) 114 रन, 48 गेंद, 9 चौके, 11 छक्के
3. एडम गिलक्रिस्ट (हैदराबाद) 109 रन, 47 गेंद, 9 चौके, 10 छक्के
4. माइक हसी (चेन्नई) 116 रन, 54 गेंद, 8 चौके, 9 छक्के
5. एंड्रयू साइमंड्‍स (हैदराबाद) 117 रन, 53 गेंद, 11 चौके, 7 छक्के
6. शॉन मार्श (पंजाब) 115 रन, 69 गेंद, 11 चौके, 7 छक्के
7. वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली) 94 रन, 41 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के
8. यूसुफ पठान (राजस्थान) 61 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के
9. वेणुगोपाल राव (हैदराबाद) 71 रन, 42 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के
10. राहुल द्रविड़ (बेंगलोर) 75 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
11. सौरव गांगुली (कोलकाता) 86 रन, 53 गेंद, 6 चौके 6 छक्के
नोट : ये सभी आँकड़े इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मैच से पूर्व के हैं।