• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Yash Dayal apologizes after acknowledging love Jihad as menance in Insta Post
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जून 2023 (17:56 IST)

यश दयाल ने लव जिहाद के खिलाफ किया इंस्टा पोस्ट फिर मांगी माफी

यश दयाल ने लव जिहाद के खिलाफ किया इंस्टा पोस्ट फिर मांगी माफी - Yash Dayal apologizes after acknowledging love Jihad as menance in Insta Post
IPL आईपीएल में  Rinku Singh रिंकू सिंह द्वारा 5 छक्के खाने के बाद सुर्खियों में आए गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज Yash Dayal यश दयाल के एक इंस्टा पोस्ट ने ट्विटर पर खासा हंगामा मचा दिया। उनका यह पोस्ट दिल्ली में हाल ही में हुए साक्षी मर्डर केस से संबंधित था।

 यही नहीं यश दयाल ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लव जिहाद की समस्या को भी दिखाया जिसमें एक लड़की एक समुदाय विशेष के व्यक्ति से गुलाब ले रही है और वह उससे कह रहा है कि लव जिहाद सिर्फ एक मनगढंत कहानी है और कुछ नहीं इस पर वह लड़की कहती है कि वह उस पर पूरा विश्वास करती है। चित्र में साक्षी की लाश पड़ी हुई है।  

इसके बाद यश दयाल के खिलाफ ट्विटर पर खासा गुस्सा कुछ यूजर्स ने उतारा। कई लोगों ने तो यह तक कहा कि अच्छा हुआ रिंकू सिंह ने यश दयाल के 1 ओवर में 5 छक्के मारे थे।
विवाद को बढ़ता देश यश दयाल ने मांगी माफी

इस पोस्ट पर विवाद को बढ़ता हुआ देखकर यश दयाल ने थोड़ी ही देर बाद माफी भी मांग ली। यश दयाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह पोस्ट गलती से पोस्ट कर दी गई थी और वह भारत के सभी लोगों का आदर करते हैं, कृप्या नफरत ना फैलाएं, धन्यवाद।

टीम गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने एक विवादास्पद मजहबी पोस्ट के बाद अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल हैक होने का दावा किया और माफी मांगी।आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने से सुर्खियां बटोरने वाले दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विशेष समुदाय को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था। उन्होंने इसके लिए बाद में माफी मांगी और इसे  दिया गया।

गुजरात टाइटंस की जनसंपर्क टीम की ओर से जारी बयान में दयाल ने दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल से समझौता किया गया है।इस बयान के मुताबिक दयाल ने कहा, ‘‘ आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो ‘स्टोरी’ पोस्ट की गई। यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं। मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया। मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है।’’
आईपीएल मेगा निलामी में गुजरात टाइटंस के लिए 3.2 करोड़ की राशि में खरीदे गए यश दयाल का यह सत्र खासा निराशाजनक रहा। रिंकू सिंह द्वारा अंतिम ओवर में 5 छक्के मारने के बाद उनको सिर्फ 1 ही मैच में मौका मिला। कुल 5 मैचों में 84 गेंदो में 165 रन देने के बाद वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए।दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है। वह पिछले साल भारत ए के लिए भी खेल चुके है।
ये भी पढ़ें
WTC Final से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तानों ने 'Afternoon with Test Legends' पर साझा किया मंच