मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sandeep Sharmas overstepping in penultimate moments costs Rajasthan the match
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (14:37 IST)

नो बॉल पर मिल गया था अब्दुल समद का विकेट, संदीप शर्मा की एक गलती से राजस्थान से छिना मैच

नो बॉल पर मिल गया था अब्दुल समद का विकेट, संदीप शर्मा की एक गलती से राजस्थान से छिना मैच - Sandeep Sharmas overstepping in penultimate moments costs Rajasthan the match
आईपीएल में खेला गया राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मैच किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं था। संदीप शर्मा ने अंतिम गेंद पर मिड ऑफ पर खड़े जॉस बटलर के हाथों उन्हें कैच करवा ही दिया था लेकिन इसके बाद ही नो बॉल का सायरन बज गया और अंपायर ने इशारा किया।
यह वाक्या तब हुआ जब राजस्थान को अंतिम गेंद पर 5 रन चाहिए थे। लेकिन इस नॉ बॉल के बाद आंकड़ा बदल गया और राजस्थान को 1 गेंद में 3 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने अंतिम गेंद पर गलती नहीं की और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
लगातार 3 मैच हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह संजीवनी की तरह था। हालांकि राजस्थान हार के बावजूद अंतिम 4 में बनी हुई है लेकिन अब यहां से लगभग हर मैच जीतने की मजबूरी राजस्थान पर है।इस सनसनीखेज अंत के बाद ट्विटर पर संदीप शर्मा और अब्दुल समद को लेकर फैंस ने कई ट्वीट किए। कई फैंस का मानना था कि  संदीप शर्मा को रविवार रात नींद नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें
IPL 2023 में जो रूट का हुआ डेब्यू लेकिन बैंच पर ही बैठे रह गए, पहले भी तीनों प्रारुप में हुआ ऐसा