IPL में खेलने वाली पहली पिता पुत्र की जोड़ी बनी सचिन और अर्जुन की
मुंबई: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां पदार्पण किया।मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच के लिए अंतिम एकादश में अर्जुन को शामिल किया। इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद अंदर की तरफ स्विंग कराकर प्रभावित किया।
उन्होंने अपने दो ओवर में 17 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान केकेआर के शतकवीर वेंकटेश अय्यर ने उनके खिलाफ एक चौका और एक छक्का जड़ा।अर्जुन के पिता सचिन शनिवार को टीम के अभ्यास सत्र और फिर रविवार को मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सचिन और अर्जुन तेंदुलकर मैच खेलने वाले पिता पुत्र की पहली जोड़ी है।
सचिन ने 2008 से 2013 तक छह साल के लिए मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया था।साल 2013 में सचिन तेंदुलकर के हाथों रोहित शर्मा ने अपनी डेब्यू मुंबई की कैप पहनी थी तो आज रोहित शर्मा के हाथों अर्जुन तेंदुलकर को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही एक और संयोग इस पिता पुत्र की जोड़ी का रहा। सचिन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही पहली बार गेंदबाजी की थी और अपने पहले ओवर में 5 रन दिए थे। आज जब अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने भी अपने पहले ओवर में 5 रन ही दिए।अर्जुन को पांच बार की आईपीएल चैंपियन ने पहली बार 2021 की नीलामी के दौरान उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा था।