शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Nitish Rana fumes over Hrithik Shokeen hurls abusive words
Written By
Last Updated : रविवार, 16 अप्रैल 2023 (19:07 IST)

आउट हुए तो गुस्सा होकर नितीश राणा ने दी ऋतिक को गाली, वीडियो हुआ वायरल

आउट हुए तो गुस्सा होकर नितीश राणा ने दी ऋतिक को गाली, वीडियो हुआ वायरल - Nitish Rana fumes over Hrithik Shokeen hurls abusive words
भारतीय घरेलू क्रिकेट के दो खिलाड़ियों की प्रतिद्वंद्विता रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखने को मिली जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियन्स के स्पिनर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस हुई।

वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा मेजबान मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे। उनकी पारी बेहद ही छोटी रही और एक भी बार वह गेंद को सीमा पार नहीं भेज पाए। 10 गेंदो में कुल 5 रन ही वह बना सके।

उनको मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज ऋतिक शौकीन ने फंसा कर सब्सटीट्यू खिलाड़ी से कैच करवाया। जब नितीश  ऋतिक के जाल में फंस गए तो गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच में कहा सुनी हो गई। साफ दिख रहा था कि नितीश झल्लाए हुए हैं और वह जो कह रहे थे वह गाली ही थी। हालांकि अंपायर बीच में आए उससे पहले ही  नितीश ने पवैलियन की राह पकड़ ली थी। यह वाक्या सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था।
यह घटना पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के नौवें ओवर में हुई जब शौकीन ने राणा को आउट करने के बाद उनसे कुछ कहा। केकेआर के कप्तान इससे भड़क गए और उन्होंने भी वापस लौटते हुए गेंदबाज से कुछ कहा।

शौकीन ने राणा को लांग ऑन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रमनदीप सिंह के हाथों कैच कराया और तुरंत बल्लेबाज की ओर देखते हुए कुछ कहा। राणा ने इसके बाद पलटकर शौकीन की तरफ बढ़ते हुए कुछ कहा। मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी पीयूष चावला ने हालांकि हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया।

राणा और शौकीन दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में भी इन दोनों के बीच कोई बात नहीं होती। रविवार को दोनों के आमने-सामने होने का यह पहला मामला नहीं है और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले भी तीखी बहस हो चुकी है।राणा मैच में 10 गेंद में पांच रन ही बना पाए जबकि शौकीन ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर एन जगदीशन का अच्छा कैच लपकने के बाद 39 रन देकर दो विकेट भी चटकाए।
ये भी पढ़ें
राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)