• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rashid Khan striked the first hattrick of IPL season 2023
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अप्रैल 2023 (19:39 IST)

कप्तानी मिली और राशिद करामाती खान ने ली IPL 2023 की पहली हैट्रिक (Video)

कप्तानी मिली और राशिद करामाती खान ने ली IPL 2023 की पहली हैट्रिक (Video) - Rashid Khan striked the first hattrick of IPL season 2023
हार्दिक पांड्या के स्थान पर कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ले ली। 205 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतर स्थिति में लग रही थी लेकिन  राशिद खान की हैट्रिक ने पूरा खेल बदल दिया। मैच के 17वें ओवर में राशिद खान ने आंद्रे रसेल, सुनील नरायण और फिर शार्दूल ठाकुर को आउट कर यह कारनामा किया।
दिलचस्प बात यह है कि यह राशिद खान का अंतिम ओवर था और इससे पहले वह 3 ओवरों में 35 रन दे चुके थे। लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने हैट्रिक ले ली और सिर्फ 2 रन दिए। इससे उनका कुल गेंदबाजी प्रदर्शन 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हो गया।

ये भी पढ़ें
5 लगातार छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने कोलकाता को गुजरात पर दिलाई हैरतअंगेज जीत