शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Deepak Chahar and Ben Stokes likely to be rested for few days due to injury
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (18:16 IST)

जीत के बाद चेन्नई के लिए आई 2 बुरी खबर, यह गेंदबाज और ऑलराउंडर हुआ चोटिल

IPL 2023
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की संभावित चोट के कारण एक बार फिर क्रिकेट से कुछ समय के लिये दूर हो गये हैं।फ्रेंचाइजी ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि चाहर को जहां हैमस्ट्रिंग में चोट आयी है, वहीं अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स के पांव का अंगूठा चोटग्रस्त हो गया है।गौरतलब है कि मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध शनिवार के मुकाबले के पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए चाहर को हैमस्ट्रिंग में तकलीफ महसूस हुई। टीम के फिज़ियो से कुछ देर बातचीत के बाद चाहर ओवर की आखिरी गेंद फेंककर मैदान से बाहर चले गये।

फ्रेंचाइजी ने बताया कि चाहर की चोट की गंभीरता चेन्नई लौटकर स्कैन करवाने के बाद पता चलेगी। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह चोट चाहर को एक बार फिर लंबे समय के लिये क्रिकेट से दूर कर सकती है।
चेन्नई ने चाहर को 14 करोड़ रुपये की कीमत पर स्क्वाड में शामिल किया था। वह कमर की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भी नहीं खेल सके थे।
इसी बीच, क्रिकबज़ ने बताया कि स्टोक्स करीब एक सप्ताह के लिये आईपीएल से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध खेलने नहीं उतरे थे। रिपोर्ट के अनुसार वह राजस्थान रॉयल्स (12 अप्रैल) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (17 अप्रैल) के विरुद्ध होने वाले मुकाबलों में भी नहीं खेल सकेंगे।

फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स का मेडिकल स्टाफ दोनों खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रहा है और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिये हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा।"स्टोक्स के हमवतन मोईन अली भी भोजन विषाक्तता के कारण शनिवार का मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन चेन्नई के आगामी मुकाबलों के लिये वह उपलब्ध रहेंगे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
विश्वकप के साल में विजय शंकर लौटे फॉर्म में, 24 गेंदो में 63 रन बनाने पर फैंस ने दिया यह रिएक्शन