IPL 2023 में पहली बार किसी कप्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, गुजरात के खिलाफ कोलकाता करेगा गेंदबाजी
आईपीएल 2023 में 31 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक सभी 12 मुकाबलों ने कप्तानों ने टॉस जीतकर हमेशा पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया चाहे वह फैसला उल्टा पड़ गया हो। लेकिन रविवार के दिन गत विजेता गुजरात टाइटंसगुजरात टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मुकाबले में रविवार को यहां टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को क्षेत्ररक्षण करने का न्योता दिया। राशिद ने टॉस जीतने के बाद कहा कि टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या थोडे बीमार है और टीम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।पंड्या की जगह विजय शंकर को एकादश में शामिल किया गया है।केकेआर ने टिम साउदी और मनदीप सिंह की जगह लॉकी फर्ग्यूसन और एन जगदीशन को एकादश में शामिल किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा अब अपने दल को लेकर फील्डिंग करने उतरेंगे।