शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Naveen UL Haq not included in Afghanistan ODI Squad against Srilanka
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (14:27 IST)

कोहली से उलझने वाले नवीन उल हक को नहीं मिली अफगानिस्तान वनडे टीम में जगह, फैंस ने लिए मजे

कोहली से उलझने वाले नवीन उल हक को नहीं मिली अफगानिस्तान वनडे टीम में जगह, फैंस ने लिए मजे - Naveen UL Haq not included in Afghanistan ODI Squad against Srilanka
आईपीएल में विराट कोहली से उलझने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को अपनी राष्ट्रीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ जगह नहीं मिली। हाल ही में हुए लखनऊ बनाम बैंगलोर के मैच में उनकी कोहली से काफी तनातनी हुई थी। इसके बाद कोहली ने लखनऊ के खिलाफ गुजरात के खिलाड़ियों की तारीफ की थी तो वहीं जवाब में नवीन उल हक ने बैंगलोर के खिलाफ मुंबई को चियर करने के लिए आम खाते खाते मैच देखा था और उसकी इंस्टा स्टोरी भी अपलोड की थी। ऐेसे में कई फैंस ने उनके टीम में ना शामिल होने पर फनी मीम्स बनाए।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिये अफगानिस्तान टीम घोषित

अफगानिस्तान ने इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के लिये 15-सदस्यीय टीम की घोषणा सोमवार को की।

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी एक बार फिर अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे। युवा ऑलराउंडर अब्दुल रहमान ने अफगानिस्तान की घरेलू एकदिवसीय कप में मजबूत प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है, जबकि शहीदुल्लाह कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदीन नाइब को अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।

अफगानिस्तान ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में सातवें स्थान पर रहने के कारण इस साल के विश्व कप के लिये पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वर्तमान में राशिद खान (छठे), मुजीब उर रहमान (आठवें) और मोहम्मद नबी (10वें) सहित हशमतुल्ला की टीम के तीन गेंदबाज एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष 10 में मौजूद हैं। उभरते हुए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और युवा स्पिनर नूर अहमद के साथ यह एक प्रभावशाली टीम बन जाती है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ का मानना ​​है कि उनकी टीम इस साल के विश्व कप से पहले अच्छी तरह से तैयार हो रही है और उन्हें श्रीलंका में एक मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।

अशरफ ने कहा, “शृंखला के लिए कुछ युवा चेहरों का होना अच्छा है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और हम टीम का एक अच्छा संयोजन बनाने और उन्हें अच्छी तरह से तैयार करने के लिए हर संभव अवसर की तलाश कर रहे हैं।”

अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक।
ये भी पढ़ें
फ्री हिट और हेलमेट पर ICC ने जोड़ा नया नियम, अगले महीने से होगा लागू