• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. ICC announces the prize money for the much coveted WTC Final
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2023 (13:41 IST)

WTC Final की विजेता टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपए, उपविजेता को मिलेगी आधी राशि

WTC Final की विजेता टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपए, उपविजेता को मिलेगी आधी राशि - ICC announces the prize money for the much coveted WTC Final
ICC ने शुक्रवार 26 मई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) के विजेताओं और उपविजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है। WTC Final 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा, जिसमें 12 जून रिजर्व डे होगा। पुरस्कार राशि 3.8 मिलियन डॉलर (लगभग 31.4 करोड़ रुपये) है जिसे 9 टीमों में बांटा जाएगा। ICC के किये गए ऐलान के मुताबिक ICC World Test Championship 2023 फाइनल के विजेता को  $1.6 (13 करोड़) का भारी इनाम मिलेगा और उपविजेता को भी $800,000 (6.5 करोड़) की राशि दी जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका जो ICC WTC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थी, उसे 3.5 करोड़ मिलेंगे। अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड को 2.8 करोड़ मिलेंगे। श्रीलंकाई टीम जो कभी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी हार से पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में थे, अब तालिका में पांचवे स्थान पर हैं, इन्हे 1.6 करोड़ की राशि दी जाएगी। न्यूज़ीलैंड,पाकिस्तान,वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश को 82-82 लाख रुपए मिलेंगे।

ICC ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट की इनामी राशि में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 3.8 मिलियन डॉलर (लगभग 31.4 करोड़ रुपये)  के कुल पर्स के साथ चैंपियनशिप (2019-21) के उद्घाटन संस्करण के समान ही राशि है।2019-21 WTC का फाइनल India और New Zealand के बीच खेला गया था जिसे New Zealand ने जीता था। उन्हें 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे। वहीं उपविजेता भारत को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे।