शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Delhi wraps up Kolkata at paltry score in thier own backyard
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (22:57 IST)

127 रनों पर कोलकाता को समेटकर दिल्ली को मिली थोड़ी खुशी

IPL 2023
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सत्र में अपनी पहली जीत तलाश रही दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के नायाब प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 127 रन पर ऑलआउट कर दिया।

केकेआर के लिये जेसन रॉय ने सर्वाधिक 43 रन बनाये, जबकि आंद्रे रसेल ने 31 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। केकेआर के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिल्ली ने वर्षाबाधित मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर से ही केकेआर को दबाव में रखा। मुकेश कुमार (15/1) ने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज लिटन दास का विकेट चटकाया, जबकि आनरिक नॉर्खिया (20/2) ने पिछले मैच के शतकवीर वेंकटेश अय्यर को शून्य रन पर पवेलियन लौटा दिया।

लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर रहे इशांत शर्मा (19/2) ने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेकर पावरप्ले समाप्त किया, जिसके बाद स्पिनरों ने मोर्चा संभाल लिया।
अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में मात्र चार रन देने के बाद दूसरे ओवर में मंदीप सिंह को बोल्ड किया। तीन ओवर में 13 रन देने वाले अक्षर ने रिंकू सिंह का विकेट लेकर अपना स्पेल समाप्त किया।

सलामी बल्लेबाज रॉय इस बीच विकेट पर टिके रहे। उन्होंने प्रत्याक्रमण करने के इरादे से 10वें ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाया। रॉय को 24 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, हालांकि वह अपनी टीम को संकट से नहीं निकाल सके और 43 रन पर कुलदीप (15/2) का शिकार हो गये। कुलदीप ने अगली गेंद पर अनुकूल रॉय को भी विकेट चटकाया, लेकिन हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।

इसी बीच, सुनील नरेन और उमेश यादव का विकेट गिरने के साथ केकेआर 16वें ओवर में ही ऑलआउट होने के करीब आ गयी, जिसके बाद रसेल ने 38 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रसेल ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाये। पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन चुराने की कोशिश में रनआउट हुए और केकेआर 127 रन पर सिमट गयी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
67 डॉट गेंदें खेली कोलकाता के बल्लेबाजों ने, घरेलू पिच पर बारिश का फायदा उठाया दिल्ली ने