गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings reaches modes total with team effort against Delhi Capitals
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मई 2023 (22:11 IST)

चेपॉक में रुक रुक कर चली चेन्नई एक्सप्रेस, दिल्ली के खिलाफ 8 विकेट पर बनाए 167 रन

चेपॉक में रुक रुक कर चली चेन्नई एक्सप्रेस, दिल्ली के खिलाफ 8 विकेट पर बनाए 167 रन - Chennai Super Kings reaches modes total with team effort against Delhi Capitals
अपने घरेलू मैदान में चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बल्लेबाजी रुक रुक कर लय पकड़ती रही। इसमें चेपॉक की धीमी पिच के साथ साथ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने घरेलू टीम को 8 विकेटों पर 167 रनों तक रोक दिया।
चेन्ऩई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो एक भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा लेकिन फिर भी अंत में रविंद्र जड़ेजा और महेंद्र सिंह धोनी के प्रहारों ने चेन्नई को मुश्किल पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इन दोनों को आउट किया और वह 18 रन देकर 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नौ गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के दिये झटकों के बावजूद आईपीएल के मैच में बुधवार को आठ विकेट पर 167 रन बनाये।धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।शिवम दुबे ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। रूतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने यह फैसला गलत साबित होता दिखा । बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने शुरूआती दोनों बल्लेबाजों को आउट करके चेन्नई को अच्छी शुरूआत से वंचित कर दिया।

वहीं मिशेल मार्श ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिये। कुलदीप यादव और ललित यादव को भी एक एक विकेट मिला।दुबे ने चेन्नई की पारी का पहला छक्का 11वें ओवर में अक्षर को जड़ा। इसके बाद दो और छक्के जड़े लेकिन मिशेल मार्श की गेंद पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। उन्होंने 12 गेंद में 25 रन बनाये।

रूतुराज ने ईशांत शर्मा के डाले दूसरे ओवर में 16 रन निकाले। तीसरे ओवर में डेवोन कोंवे को खलील की गेंद पर जीवनदान मिला जब गेंद बल्ले से टकराई थी लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में आने पर दिल्ली ने रिव्यू नहीं लिया।कोंवे हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और दस रन बनाकर अक्षर का शिकार हुए। पावरप्ले के अंत में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 49 रन था। गायकवाड़ के रूप में अक्षर ने दूसरा विकेट लिया।अजिंक्य रहाणे को ललित यादव ने शानदार रिटर्न कैच लेकर लौटाया।