बैंगलोर और लखनऊ अब एक दूसरे की हार पर होते हैं खुश, नवीन ने उठाया आम का लुत्फ
वानखेड़े में खेले गए RCB बनाम MI मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी, नवीन उल हक ने मैच के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालकर विराट कोहली पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया। नवीन आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हैं। यह स्टोरी उन्होंने विराट कोहली के 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट होने के बाद डाली जिसमे उन्होंने लिखा 'Sweet Mango's (मीठे आम)' जिसकी वजह से लोगों ने उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर डालकर बहुत मीम्स बनाए।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम आरसीबी मैच के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग हो गई थी। यह मैदान पर मैच के बाद हुआ था और नवीन इस तरह की स्टोरी डालकर उस दिन हुई बहस को मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने,जब मुंबई को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे, एक बार फिर टीवी पर MI और RCB मैच की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली जिसमे काफी आम दिखाई दे रहे थे। उन्होंने लिखा “इनके साथ राउंड 2। मेरे अब तक के सबसे अच्छे आमों में से एक @धवल_परब भाई को धन्यवाद।”
कुछ ही दिन पहले नवीन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर, गौतम गंभीर के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की और लिखा "लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि आपके साथ हो। लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए।"
कोहली ने भी लखनऊ के खिलाफ गुजरात के खिलाड़ियों की की थी तारीफआईपीएल के 51वा मैच जो लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, विराट कोहली ने उस मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा की प्रशंसा कर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी जिसमे उन्होंने लिखा था 'What a player!' साहा ने उस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 43 गेंदों में 81 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़ा लक्ष्य देने में मदद की थी।इन दोनों की स्टोरी देख कर यह लगता है कि यह बहस अब ऑन फील्ड के बाद ऑफ फील्ड भी पहुंच चुकी है।