• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Aiden Markram appointed as the captain of Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (16:16 IST)

IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी मिली इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को

IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी मिली इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को - Aiden Markram appointed as the captain of Sunrisers Hyderabad
हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ऐडन मार्कराम को 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया।सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम से मिलिए।’’
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पिछले सत्र में सनराइजर्स की अगुआई की थी जहां टीम छह जीत और आठ हार से 10 टीम के बीच आठवें स्थान पर रही थी।इस साल की नीलामी से पहले सनराइजर्स ने विलियमसन को रिलीज कर दिया था जहां गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।
 
आगामी सत्र में सनराइजर्स की टीम अपना पहला मैच दो अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।हाल में जोहानिसबर्ग में पहले एसए20 टूर्नामेंट का खिताब जीतने के दौरान सनराइजर्स की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की अगुआई करने के बाद मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था।
 
एसए20 लीग में मार्कराम शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने अपनी टीम की खिताबी जीत में 366 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।इसके अलावा मार्करम भारत के अग्रणी टूर्नामेंट में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सनराइजर्स ने आईपीएल की 2022 नीलामी में मार्करम को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने फ्रेंचाइजी की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए 139.05 के स्ट्राइक रेट और 47.62 की औसत से 381 रन जोड़े थे।आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी।
ये भी पढ़ें
'इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए छोड़ सकता हूं IPL फाइनल', स्टोक्स की बातों ने जीता दिल