गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. After IPL Shreyas Iyer ruled out of WTC Final to undergo surgery
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (13:57 IST)

IPL 2023 के बाद अब WTC Final से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, इस जिद पर अड़े हुए थे

IPL 2023 के बाद अब WTC Final से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, इस जिद पर अड़े हुए थे - After IPL Shreyas Iyer ruled out of WTC Final to undergo surgery
मुंबई: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करवाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर हो गये हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर इस सर्जरी के लिये विदेश जायेंगे और करीब तीन महीने तक क्रिकेट की पिच से दूर रहेंगे।

गौरतलब है कि बार-बार पीठ में उठने वाले दर्द के कारण अय्यर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट और एकदिवसीय शृंखला से बाहर हो गये थे। अय्यर ने डॉक्टर के परामर्श के बाद सर्जरी करवाने के बजाये रिहैब से गुजरने का फैसला किया था, ताकि वह आईपीएल के अंतिम हिस्से और डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेल सकें।

गौरतलब है कि अय्यर को कमर में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध जनवरी में खेली गयी एकदिवसीय शृंखला से बाहर रहना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के लिये फरवरी में टीम में वापस आये, लेकिन चौथे टेस्ट में वह दोबारा चोटग्रस्त होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।
Shreyas Iyer
रिपोर्ट के अनुसार एनसीए ने अय्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी थी लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान का हिस्सा बनने के इच्छुक अय्यर ने फिलहाल इसके बिना फिटनेस बरकरार रखने की कोशिश कर रहे थे।सर्जरी के 3 महीने बाद भी वह क्रिकेट से जुदा ही रहेंगे। अब ऐसे में उनके वनडे विश्वकप में शामिल होने पर भी संकट के बादल हैं।

अय्यर को दिसंबर में हुए बंगलादेश दौरे पर भी इस समस्या ने परेशान किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने दोनों मौकों पर पीठ के निचले हिस्से में सूजन का अनुभव किया, जो कि उनकी रीढ़ की एक डिस्क में उभार के कारण हुई थी। इसके परिणामस्वरूप अय्यर के दाहिने पैर से गुजरने वाली एक नस दब गयी है जिसने उनके लिये चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है।

अय्यर की अनुपस्थिति में वामहस्त बल्लेबाज नीतिश राणा को आईपीएल 2023 के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंपी गयी है।भारत को सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। अय्यर से पहले अग्रणी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खिताबी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2023 में होगा गुवाहाटी के पूर्वोत्तर का डेब्यू, राजस्थान पंजाब के खिलाफ होगी मेजबान टीम