• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rajat Patidar ruled out of IPL 2023 due to injury
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (13:12 IST)

IPL 2023 में RCB की जर्सी पहन मैदान पर नहीं उतर पाएंगे मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार

IPL 2023 में RCB की जर्सी पहन मैदान पर नहीं उतर पाएंगे मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार - Rajat Patidar ruled out of IPL 2023 due to injury
बैंगलोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)-2023 सीजन से बाहर हो गए हैं।आरसीबी ने मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा, “दुर्भाग्य से, एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।”

फ्रेंचाइजी ने बताया कि टीम प्रबंधन फिलहाल पाटीदार के प्रतिस्थापन पर विचार नहीं किया है।पाटीदार इस साल आरसीबी के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सके, हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था।पहला मैच आरसीबी को रजत पाटीदार की कमी भले ही महसूस ना हुई हो लेकिन हर दिन विराट कोहली और फैफ डू प्लेसिस से तूफानी पारियां नहीं आने वाली है। विराट और डूप्लेसिस के बाद टीम की बल्लेबाजी अस्थिर सी लगती है।

पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आठ मैच खेलकर 55.50 की औसत से 333 रन बनाए थे। उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट के विरुद्ध मैच जिताऊ शतक जड़कर सबकी वाहवाही भी बटोरी थी।पाटीदार का टूर्नामेंट से बाहर होना आरसीबी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनसे पहले जोश हेजलवुड और रीस टॉपलीटॉपले भी चोटग्रस्त हो चुके हैं।

हेजलवुड एड़ी की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल सकेंगे, हालांकि फ्रेंचाइजी ने टॉपली की चोट पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।आरसीबी फिलहाल अपने अगले आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में है जहां उसे गुरुवार को मेज़बान टीम का सामना करना है।
ये भी पढ़ें
सांई सुदर्शन के खून में ही खेल है, पिता एथलीट तो मां वॉलीबॉल खिलाड़ी, बेटे ने चुना क्रिकेट