मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Ricky Ponting feels Delhi Capitals bank upon few players to set the ball rolling
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 मई 2022 (17:03 IST)

मुंबई के खिलाफ दिल्ली के कोच पोंटिंग का प्लान! इन चुनिंदा खिलाड़ियों को दिया संदेश

Ricky Ponting, Delhi Capitals
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम ने सही समय पर लय हासिल कर रही है, लेकिन वह चाहते हैं कि शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में उनके बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा करें।दिल्ली की टीम के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। जिसमें जीत से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

पोंटिंग ने इस मैच के बारे में कहा, ‘‘मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे शनिवार को वास्तव में अच्छा खेल दिखायेंगे। हमने मौजूदा सत्र में पहली बार (दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर जीत) लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है।’’

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव का सत्र रहा है, लेकिन हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। मैं हमेशा टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर लय हासिल कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करता हूं। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने वाले हैं।’’

दिल्ली की टीम के प्रदर्शन में मौजूद सत्र में निरंतरता की कमी दिखी। टीम के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक है और बेहतर रन रेट के कारण मुंबई के खिलाफ जीत से टीम प्लेऑफ में पहुंच जायेगी।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ डेवी (वॉर्नर) ने शीर्ष क्रम में वास्तव में अच्छा काम किया है। हमने यह भी देखा है कि तीसरे नंबर के स्लॉट पर मिशेल मार्श कितने आक्रामक हो सकते हैं। गेंदबाजों में कुलदीप (यादव) असाधारण रहे हैं और अक्षर (पटेल) काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शारदुल (ठाकुर) ने हाल के मैचों में अच्छी लय दिखाई है। जहां तक हमारे सीनियर खिलाड़ियों की बात है तो कुछ अच्छे संकेत हैं और बड़े मैचों से पहले आपको अपने अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’’

पोंटिंग ने यह भी कहा कि पिछले दो सप्ताह में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के अंदर का माहौल बदला है।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ सप्ताह में समूह के अंदर का माहौल थोड़ा अलग रहा है और खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय लेने की जरूरत है।’

हमारे अंदर एक-दूसरे की मदद करने की भूख और इच्छा है: डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा, 'टीम का रवैया कभी ना हार मानना वाला है। हम लड़ने-जूझने वाली टीम हैं और हम अपनी क्षमताओं के अनुसार सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं, चाहे वो गेंद से हो या फिर बल्ले से। हमारे अंदर एक-दूसरे की मदद करने की भूख और इच्छा है क्योंकि हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं।'
जब ऑस्ट्रेलियाई स्टार से उनकी शानदार फील्डिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए क्रिकेट के दो पहलू हैं - बल्लेबाजी और फील्डिंग। मैं इनर सर्किल में एक-एक रन रोकना चाहता हूं और बाउंड्री पर कुछ कैच लपकना चाहता हूं। सौभाग्य से, मै एक कैच पकड़ने में सफल रहा और यह हमारे लिए शानदार परिणाम था। मुझे क्षेत्ररक्षण में जहां भी लगाया जाता है, तो मैं गेंदबाजों के लिए रन बचाने की कोशिश करता हूं।'
ये भी पढ़ें
#RedTurnsBlue मुंबई को चियर करने के लिए लाल से नीले रंग में रंग गई बैंगलोर, बदली ट्विटर DP