शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. RCB to take on RR in IPL
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (18:00 IST)

राजस्थान और बैंगलोर के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में

राजस्थान और बैंगलोर के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में - RCB to take on RR in IPL
रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए यह एक बेहतरीन मौका है।  हालांकि इसके आने वाले मैचों में भी बैंगलोर को जीत की दरकार रहेगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि इस मैच में हार मतलब प्लेऑफ के सभी दरवाजे बंद।

हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 24 मैचों में से बैंगलोर 12 मैच जीत चुकी हैं और राजस्थान 11। तीन मैचों के नतीजे नहीं आए हैं। दोनों ही टीमों की अगर तुलना करें तो बैंगलोर थोड़ा भारी पड़ती है।

हालांकि सुरक्षित रहने के लिए यह सलाह दी जाती है कि 6-5 का कॉम्बिनेशन रखने से आपको फायदा होगा। अब जान लेते हैं कि किस वर्ग में आपको हो सकता है कितना फायदा।

विकेटकीपर-  इस वर्ग में दो खिलाड़ी ले सकते हैं। संजू सैमसन गजब के फॉर्म में है और दो लगातार अर्धशतक बना चुके हैं। इसके अलावा एबी डीविलयर्स को टीम में लिया जा सकता है। हालांकि उनका बल्ला दूसरे भाग में शांत रहा है लेकिन राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए थे।

बल्लेबाज- विराट कोहली भी अपने पुराने रंग में वापस आ गए हैं। उन्होंने भी 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए जिन्होंने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी। राजस्थान की ओर से इविन लुईस और महिपाल लोमरोर को लिया जाना चाहिए।

ऑलराउंडर- इस वर्ग में सिर्फ एक खिलाड़ी की ही जगह बनती हुई दिख रही है वह है क्रिस मॉरिस। हालांकि उनके लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है पर वह बैंगलोर की टीम को भली भांति जानते हैं इस कारण उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

गेंदबाज- बैंगलोर के 2 गेंदबाजों को टीम में जरुर शामिल किया जाना चाहिए। पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल को मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका मिलना चाहिए। राजस्थान से चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी को मौका मिलना चाहिए।

फैंटेसी टीम-  संजू सैमसन, एबी डीविलयर्स, विराट कोहली, इविन लुईस, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी

(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए)
ये भी पढ़ें
कुलदीप यादव ने घायल घुटने की कराई सर्जरी, ट्विटर पर किया फोटो अपलोड