शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan claims Orange cap again
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (16:17 IST)

12 घंटे में संजू सैमसन के सिर से हटी औरेंज कैप, एक चौका मारकर ही शिखर धवन ने रेस में पछाड़ा

12 घंटे में संजू सैमसन के सिर से हटी औरेंज कैप, एक चौका मारकर ही शिखर धवन ने रेस में पछाड़ा - Shikhar Dhawan claims Orange cap again
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिखर धवन जल्द ही कार्तिक त्यागी को अपना विकेट गंवा बैठे थे। इस ही मैच में राजस्थान के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने 53 गेंदो में 70 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रनों की पारी खेल उन्होंने शिखर धवन को सिर्फ 3 रनों से पछाड़कर औरेंज कैप अपने सिर पर पहनी।

हालांकि आज कोलकाता और दिल्ली के मुकाबले के बीच शिखर धवन के बल्ले से जैसे ही चौका निकला औरेंज कैप उनके पास वापस आ गई। शिखर धवन आक्रमक तरीके से मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े।

धवन ने 20 गेंदो में 24 रन बनाए ही थे कि उनको अय्यर के हाथों लॉकी फर्ग्यूसन ने कैच आउट करवा दिए। इसका मतलब यह है कि संजू सैमसन के पास में एक बार फिर मौका रहेगा धवन के सिर से औरेंज कैप वापस पाने का।

दोनों के बीच में ही औरेंज कैप के लिए आने वाले दिनों में दिलचस्प जंग देखी जा सकती है। अगर आज धवन बड़ा स्कोर बना लेते तो शायद संजू सैमसन के लिए औरेंज कैप वापस पाना मुश्किल हो जाता लेकिन धवन से आगे निकलने के लिए सैमसन को सिर्फ 23 रन बनाने होंगे।

हालांकि अगर टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें औरेंज कैप अपने सिर पर सजी चाहिए तो यह सुनिश्चित करना होगा कि राजस्थान प्लेऑफ में भी पहुंचे क्योंकि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना अब एक ऑपचारिकता मात्र है। अगर कोलकाता को आज दिल्ली हरा देती है तो प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा।

शिखर धवन ने आईपीएल 2021 के 11 मुकाबलों में 45 की औसत से 454 रन बनाए हैं और संजू सैमसन ने 433 रन बनाए हैं।

केएल राहुल- फाफ डुप्लेसिस भी दौड़ में

केएल राहुल ने भी इस आईपीएल में 9 मैच में 401 रन बनाए हैं और उनके पास भी औरेंज कैप पाने का मौका रहेगा। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस ने 394 रन बनाए हैं और वह भी इस रेस में अपना हाथ आजमाना चाहेंगे।

हालांकि इसे पाने के लिए आज दोनों ही बल्लेबाजों को 50 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
झूलन गोस्वामी बनी विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज, टॉप 10 ऑलराउंडर्स में भी हुई शामिल