शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders becomes 4th team to qualify for Play offs
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (12:41 IST)

मुंबई लगातार तीसरी बार नहीं जीत पाएगा IPL ट्रॉफी, कोलकाता पहुंची प्लेऑफ में

मुंबई लगातार तीसरी बार नहीं जीत पाएगा IPL ट्रॉफी, कोलकाता पहुंची प्लेऑफ में - Kolkata Knight Riders becomes 4th team to qualify for Play offs
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो कमाल किया था उसका फल उनको आज मिल गया और टीम प्लेऑफ में क्वालिफाय करने वाली चौथी टीम बन गई।मैच तो आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच हो रहा था लेकिन लड़ाई मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी थी, प्लेऑफ में पहुंचने की।

वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेऑफ में जाना लगभग तय ही था लेकिन जैसे ही मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में अभिषेक शर्मा ने पॉवरप्ले की अंतिम गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका मारा तब इस बात पर मुहर भी लग गई।इस शॉट से हैदराबाद 64 रन पार चला गया और मुंबई कम से कम अब हैदराबाद को 171 रनों से नहीं हरा पाएगा। जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी था।

आईपीएल 2021 के दूसरा भाग में बदला भाग

आईपीएल 2021 के पहले भाग में कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत काफी बुरी थी। टीम 7 मैचों में से 2 मैच जीतकर सिर्फ 4 अंक बटोर पायी थी। लेकिन जैसे ही आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा तो टीम का भाग्य ही बदल गया।

अगले 7 मैचों में इसका ठीक उल्टा हुआ टीम ने सिर्फ 2 मैच गंवाए और 5 मैचों में जीत अर्जित करके प्लेऑफ का टिकट पक्का किया। कोलकाता ने कुछ मैचों में तो काफी बड़ी जीत अर्जित की जिससे उसकी रन  रेट .58 की हो गई। इसके पार जाना आज मुंबई के बस की बात नहीं रही और कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच गई।

मंबई इंडियन्स दो सत्र बाद नहीं जा पायी प्लेऑफ में

वहीं दो बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियन्स इस बार प्लेऑफ में भी जगह बनाने में नाकाम रही। साल 2018 के बाद यह पहला मौका है जब टीम प्लेऑफ में जाने में नाकाम रही है। साल 2018 में भी कोलकाता एलिमिनेटर (प्ले ऑफ) में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

इस वाक्ये पर भी ट्विटर पर काफी मजेदार ट्वीट्स देखने को मिले।