शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Punjab police act after Suresh Raina's appeal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (19:35 IST)

सुरेश रैना की अपील के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई

सुरेश रैना की अपील के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई - Punjab police act after Suresh Raina's appeal
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के अपनी बुआ के परिवार पर हमले की जांच की अपील करने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई। रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था।

इस हमले के दौरान उनके फूफा के बाद अब उनकी बुआ के लड़के की भी मौत हो गई थी। पंजाब पुलिस ने बताया कि स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है। पठानकोट के एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि टीम ने अब तक कई जगह छापेमारी की है। 
 
इससे पहले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ट्‍विटर के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस को टैग करते हुए इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था। रैना ने अपने ट्‍विटर अकाउंट पर मंगलवार को दो ट्वीट किए थे।
पहले ट्वीट में रैना ने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे फूफा की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत गंभीर है और वह वेंटीलेटर पर हैं।' 
रैना ने एक और ट्वीट में अपनी इस बात को पूरा करते हुए लिखा, 'आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं। कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता।'
ये भी पढ़ें
Special Report : IPL में Corona से किस तरह खिलाड़ियों को दी जा रही है सुरक्षा और क्या अपनाए जा रहे हैं मापदंड?