रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. mohammed siraj became first bowler to bowl 2 maidens in an ipl match and create history
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (23:43 IST)

मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने

मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने - mohammed siraj became first bowler to bowl 2 maidens in an ipl match and create history
अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के इतिहास में लगातार 2 ओवर मैडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
सिराज ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में 8 रन पर 3 विकेट लिए और अपने पहले 2 ओवर मैडन डाले। बेंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
सिराज को इस मुकाबले में शाहबाज अहमद की जगह शामिल किया गया और इस आईपीएल में सिराज का यह चौथा मैच था। सिराज ने अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर दिया।
 
सिराज ने अपने दूसरे ओवर में टॉम बैंटन को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिराज ने अपने पहले 2 ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में कुल 8 रन देकर 3 विकेट लिए। 
 
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : जीत के बाद बोले विराट कोहली- हमारे पास प्लान A, B, C तीनों हैं