शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings Live Score IPL
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (00:44 IST)

IPL Score : चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा, वॉटसन और प्लेसिस की नाबाद पारियां

IPL Score : चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा, वॉटसन और प्लेसिस की नाबाद पारियां - Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings Live Score IPL
File photo : Shane Watson 
दुबई। शेन वॉटसन (नाबाद 83) और फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 87) की दर्शनीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आज आईपीएल (IPL-13) मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 10 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए। चेन्नई ने 17.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 181 रन बना डाले।

पहली बार मिला शेन वॉटसन को फॉर्म : पिछले 4 मैचों में नाकाम रहे वॉटसन पहली बार अपने रंग में आए और 53 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्कों के साथ 83 रनों पर नाबाद रहे। दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस ने 53 गेंदों पर 11 चौकों व 1 छक्के की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली। 

चेन्नई जीत से 11 रन दूर : 17 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 168/0। शेन वॉटसन पहली बार फॉर्म में आए हैं और 82 रनों पर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर फाफ डू प्लेसिस 75 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चेन्नई को 11 गेंदों पर जीत के लिए 18 रनों की जरूरत।

चेन्नई जीत से 29 रन दूर : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवें मैच में जीत से 29 रन दूर है। मैच में अब केवल 30 गेंदों का खेल बाकी है। चेन्नई पिछले तीन मैच हारने के बाद इस आईपीएल में दूसरी जीत की दहलीज पर है। 15 ओवर में चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 150 रन बना लिए हैं। शेन वॉटसन 47 गेंदों में 10 चौकों व 3 छक्कों की सहायता से 76 और फाफ डू प्लेसिस 68 रन पर नाबाद हैं।

13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 123/0 : चेन्नई ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 123 रन बना लिए हैं। चेन्नई को अब 42 गेंदों में जीत के लिए 56 रनों की जरूरत है। शेन वॉटसन 40 गेंदों में 10 चौकों व 1 छक्के के साथ 61 रन पर नाबाद हैं ज‍बकि फाफ डू प्लेसिस ने 38 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली है।

10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 105/0 : आईपीएल 2020 में पहली बार तीन बार की चैम्पियन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स राहत की स्थिति में है। 10 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 105 रन बनाए हैं जबकि लक्ष्य 179 रन का है। शेन वॉटसन 30 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 49 व फाफ डू प्लेसिस 30 गेंदों में 7 चौकों के साथ 40 रनों पर नाबाद हैं।
 
शेन वॉटसन का दूसरा सबसे लंबा छक्का : रवि बिश्नोई द्वारा डाले गए नौंवे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन ने इस आईपीएल में दूसरा सबसे लंबा छक्का 101 मीटर का लगाया। उनसे पहले राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का उड़ाया था। 
 
चेन्नई ने पावर प्ले में बनाए 60 रन : यह पहला मौका है जबकि चेन्नई की इस आईपीएल में अच्छी शुरुआत हुई है। पावर प्ले में चेन्नई ने फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन की जबरदस्त पारी की बदौलत 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाए हैं। इससे पहले चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ पावर प्ले में 53 रन बनाए थे।
 
चेन्नई की धीमी शुरुआत : जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम ने धीमी शुरुआत करते हुए 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। शेन वॉटसन 15 और फाफ डू प्लेसिस 5 रन बनाकर क्रीज हैं। पूरे टूर्नामेंट में अब तक वॉटसन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।
File photo : KL Rahul
20 ओवर में पंजाब का स्कोर 178/4 : लोकेश राहुल के 63 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं। मैक्सवेल 11 और सरफराज 14 रन पर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से शादुल ठाकुर ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला के हिस्से में 1-1 विकेट आया। 

19 ओवर में पंजाब का स्कोर 166/4 : राहुल का विकेट खोने के बाद पंजाब ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 10 और सरफराज खान 4 रन के निजी स्कोर पर क्रीज में हैं। 
 
पंजाब का बड़ा विकेट गिरा, लोकेश राहुल  आउट : पंजाब के कप्तान और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (63 रन, 52 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर धोनी के द्वारा कैच आउट हुए। पंजाब का चौथा विकेट राहुल के रूप में 152 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। 

लोकेश राहुल का अर्धशतक : कप्तान लोकेश राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया है। 15 ओवर में पंजाब का स्कोर 130/2। लोकेश राहुल  50 गेंद 62 रन (7 चौके 1 छक्का) और निकोलस पूरन 5 गेंदों पर 12 रन (1 चौका, 1 छक्का) पर नाबाद हैं। 
 
14 ओवर में पंजाब का स्कोर 114/2 : किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। विकेट के एक छोर पर कप्तान लोकेश राहुल खूंटा गाड़कर बैठे हैं और 46 रन पर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर निकोलस पूरन 12 रन बनाकर क्रीज में हैं।
 
पंजाब का दूसरा विकेट गिरा : 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा ने मनदीप सिंह (27) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया, तब पंजाब ने 2 विकेट पर 94 रन ही बनाए थे।
 
12 ओवर में पंजाब का स्कोर 94/1 : 12 ओवर में पंजाब ने 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए हैं। कप्तान राहुल 37 गेंद पर 38 रन और मनदीप सिंह 2 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

किंग्स इलेवन को पहला झटका : पीयूष चावला ने किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका नौंवे ओवर की पहली गेंद पर दिया, जब उन्होंने मयंक अग्रवाल को सैम कुरेन के हाथों कैच करवाया। तब स्कोर 8.1 ओवर 61 रन था। 
 
पंजाब की सधी हुई शुरुआत : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने किंग्स इलेवन पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की है। 8 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं। कप्तान लोकेश राहुल 32 और मयंक अग्रवाल 26 रन नाबाद हैं।
 
पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जिमी नीशम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया गया। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल।
 
चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।