• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. ipl 2020 rcb captain virat kohli gives warning to its players
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (20:18 IST)

IPL 2020 : RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को दी चेतावनी, एक गलती से खराब हो सकता है पूरा टूर्नामेंट

IPL 2020 : RCB के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को दी चेतावनी, एक गलती से खराब हो सकता है पूरा टूर्नामेंट - ipl 2020 rcb captain virat kohli gives warning to its players
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए टीम की पहले आभासी बैठक में खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) को बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट ‘खराब’ हो सकता है।
 
यह अलग तरह की टीम बैठक थी, लेकिन कोहली ने शुरुआत में भी साथी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करें। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
 
कोहली ने फ्रैचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा कि हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे है। मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है। और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा।
 
आरसीबी के क्रिकेट संचालन के निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच भी इस बैठक में मौजूद थे। हेसन ने कोहली के सवाल के जवाब में नियमों के उल्लंघन के परिणामों के बारे में बताया।
 
उन्होंने कहा कि इससे (उल्लंघन) बहुत सख्ती से निपटा जाएगा। आकस्मिक उल्लंघन के लिए, खिलाड़ियों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा और फिर परीक्षण में निगेटिव आने के बाद ही (बायो बबल में) वापसी करने दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी जान-बूझकर ऐसा करता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। खिलाड़ियों को एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें परिणाम का जिक्र होगा। भारतीय कप्तान ने अपनी फ्रेंचाइजी टीम से कहा कि हमें यह समझना होगा कि जैविक रूप से सुरक्षित महौल को बचाना जरूरी है।
 
कोहली ने कहा कि मैं टीम के पहले अभ्यास सत्र में जाने के लिए इंतजार कर रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जिसका हम सभी लुत्फ उठाएंगे। हमारे पास पहले दिन से एक अच्छी टीम संस्कृति बनाने का मौका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खाली स्टेडियमों से IPL में क्रिकेट की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होगी : लक्ष्मण