रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020: I learned a lot from Kumble: Bishnoi
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (08:32 IST)

IPL 2020 : स्पिन के जादुगर अनिल कुंबले ने पंजाब के रवि बिश्नोई की गेंदबाजी को तराशा

IPL 2020 : स्पिन के जादुगर अनिल कुंबले ने पंजाब के रवि बिश्नोई की गेंदबाजी को तराशा - IPL 2020: I learned a lot from Kumble: Bishnoi
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज रवि बिश्नोई ने टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने कुंबले से काफी कुछ सीखा है।


पंजाब ने बेंगलुरु को 207 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए विराट कोहली के कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम 109 रन पर सिमट गई थी। बिश्नोई ने इस मुकाबले में 3 विकेट लिए थे।

बिश्नोई ने कहा, 'कुंबले ने मुझे शांत रहना और मैच के दौरान ठंडे दिमाग से हालात को संभालना सिखाया। उन्होंने मुझे मेरी मजबूती पर टिके रहना सिखाया और कहा कि मैं ज्यादा चीजें नहीं करुं।'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल से पहले हमारा शिविर हुआ था जिससे हमारी तैयारियां बेहतर रही। यह काफी हद तक मानसिक तैयारी पर भी निर्भर करता है। हम इस सोच के साथ मैदान पर नहीं उतरे थे कि हमें 200 रन से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव करना है बल्कि हम इस सोच से साथ उतरे कि हमें 180 रन का बचाव करना है। हमारा इरादा जल्द से जल्द उनकी टीम को आउट करना था।'