मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. In form England players to shine in IPL 2020
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (16:34 IST)

IPL 2020 में चमकेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, 2 महीने से लगातार खेल रहे क्रिकेट

IPL 2020 में चमकेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, 2 महीने से लगातार खेल रहे क्रिकेट - In form England players to shine in IPL 2020
भले ही ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड ने वनडे सीरीज गंवा दी हो लेकिन यह बता दिया है कि टीम किसी भी फॉर्मेट में उच्च स्तरीय खेल दिखा रही है जो आईपीएल 2020 में भी देखने को मिल सकता है। 2 महीने से लगातार क्रिकेट खेलने के कारण इंग्लैंड टीम को अच्छी खासी मैच प्रैक्टिस मिल चुकी है।
 
कोरोना काल की क्रिकेट में इंग्लैंड ने सिर्फ एक वनडे सीरीज गंवाई है और ज्यादातर सीरीज जीती है। पाकिस्तान से हुई एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है। चाहे अनुभवी खिलाड़ी हो या नया नाम, हर खिलाड़ी ने प्रभावित किया है। 
 
अनुभवी के साथ युवा बल्लेबाजों ने भी बनाए तेजी से रन
बल्लेबाजों की बात करें तो ज्यादातर फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वह जॉनी बेरेस्टो हों या जोस बटलर सभी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए रन बनाने को बेताब होंगे। हालांकि इयॉन मॉर्गन का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन वह जल्द ही फॉर्म में वापस लौट सकते हैं। नए खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड मलान ने तो हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय की रैंकिग पर शीर्ष पर पहुंचे है। विकेटकीपर टॉम बैंटन ने भी पाकिस्तान से हुई टी-20 सीरीज में तेजी से रन बनाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। इसमें एक और युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का नाम भी जोड़ लीजिए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है।
 
स्पिन और तेज गेंदबाज बरपा रहे कहर 
तेज गेंदबाजों में सबसे पहले नाम आता है जॉफर आर्चर का जिन्होंने इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मार्क वुड ने भी अच्छे स्पैल डाले हैं। आदिल रशीद की घूमती हुई गेंदों ने बल्लेबाज को काफी चकमा दिया है। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज सैम करन ने लाल गेंद के बाद अब सफेद गेंद से भी कमाल दिखाना शुरु कर दिया है।
 
ऑलराउंडरो ने भी नहीं किया निराश
ज्ञात हो कि विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर बेन स्टोक शायद ही आईपीएल 2020 का हिस्सा बनें। इसके बाद भी टीम में उनकी जगह आए टॉम करन ने बल्ले और गेंद से खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। मोइन अली की बात की जाए तो पाकिस्तान से हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने गेंद से ज्यादा बल्ले से योगदान दिया। लेकिन यूएई की धीमी पिचों पर वह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : विराट का वादा, IPL में खाली स्टेडियम के बावजूद हम जान लड़ाकर खेलेंगे