• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Hardik Pandya reveals the secret of IPL preparations
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (07:33 IST)

IPL-13 : अपने हुनर से मैच का पासा पलटने वाले हार्दिक पांड्‍या ने खोला IPL तैयारियों का राज

IPL-13 : अपने हुनर से मैच का पासा पलटने वाले हार्दिक पांड्‍या ने खोला IPL तैयारियों का राज - Hardik Pandya reveals the secret of IPL preparations
दुबई। 2019 में पीठ में चोट की वजह से क्रिकेट की दुनिया से दूर रहने वाले मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने अपनी तैयारियों का राज खोलते हुए कहा कि मैंने सबसे ज्यादा अपनी फिटनेट पर मेहनत की है। मैं अब शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए तैयार हूं।
 
अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के लिए मशहूर पांड्या को बहुत कम समय में तेजी से मैच पलटने की क्षमता के लिए जाना जाता है। वह गत विजेता मुंबई इंडियंस के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकते हैं।
 
उन्होंने मुंबई इंडियन्स के ट्‍विटर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'जिस तरह से मैं गेंद को अभी हिट कर रहा हूं, या मैं जिस मानसिक स्थिति में हूं, यह बस थोड़े ही समय है कि बात है और बहुत जल्द ही सब कुछ सही हो जाएगा।'
26 वर्षीय ऑलराउंडर पांड्या ने कहा, 'मैं खेल से कितना भी दूर चला जाऊं या फिर मैं कितना भी समय इससे अलग रहूं मुझे वापसी करने पर दिखाना होगा कि मैं खेल के लिए फिट हूं। मैंने बहुत अच्छी तैयारी की है और मुझे लगता है आगे चीजें बेहतर होंगी।' 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में पांड्या की लंदन में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह कुछ महीने खेल से बाहर रहे। इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से उनकी वापसी होनी थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीरीज रद्द हो गई थी।
 
उन्होंने कहा, 'जीवन में एक बात का अहसास हो गया है कि मुझे अब चोटों के साथ जीना है। कोई भी घायल नहीं होना चाहता है लेकिन मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मैं जो करता हूं चोटें उसका एक हिस्सा रहेगा।'  उन्होंने कहा, 'मुझे चोटिल होने से काफी कुछ सीखने को भी मिला कि कैसे जीवन में हमेशा प्रयासरत और प्रेरित रहना है।' Photo courtesy: Mumbai Indians twitter