शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. Dhoni and team management will decide Suresh Raina's return
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (20:26 IST)

CSK में सुरेश रैना की वापसी का फैसला धोनी और टीम प्रबंधन करेगा : श्रीनिवासन

CSK में सुरेश रैना की वापसी का फैसला धोनी और टीम प्रबंधन करेगा : श्रीनिवासन - Dhoni and team management will decide Suresh Raina's return
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) के लिए सुरेश रैना (Suresh Raina) ‘बेटे’ की तरह हैं। उन्होंने कहा कि इस हरफनमौला की टीम में वापसी पर फैसला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले टीम प्रबंधन द्वारा किया जाएगा।
पिछले हफ्ते रैना कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दुबई में शिविर से लौट आए थे, जिसमें राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल थे। उनके ‘बायो बबल’ के कथित उल्लंघन के संबंध में कुछ विवाद था लेकिन इस खिलाड़ी ने इससे साफ इंकार किया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन शुरू में रैना के जाने से नाराज थे लेकिन बाद में वह थोड़े नरम हो गए। इस खिलाड़ी ने भी लगता है कि श्रीनिवासन से बात की है और उन्हें पितातुल्य बताते हुए संकेत दिया कि वह शायद शिविर में वापस लौट सकते हैं।
श्रीनिवासन ने कहा, ‘मैं उसे बेटे की तरह ही समझता हूं। आईपीएल में टीम की सफलता का कारण यह है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है। इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है। मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा।’ 
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें रैना के संयुक्त अरब अमीरात में वापसी और आईपीएल में खेलने की उम्मीद है? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व प्रमुख ने कहा, ‘देखिए, कृपया समझिए, कि वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है (कि रैना वापस लौटता है या नहीं)।’
 
उन्होंने कहा, ‘हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं। टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं। मैं खिलाड़ियों का मालिक नहीं हूं।’ श्रीनिवासन का कहना है कि रैना पर फैसला टीम प्रबंधन लेगा जिसका मतलब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन से है।
उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट कप्तान नहीं हूं। मैंने उन्हें (टीम प्रबंधन) कभी नहीं कहा कि किसे खिलाइए, किसे नीलामी में लीजिए, कभी नहीं। हमारे पास धोनी के रूप में सर्वकालिक महान कप्तान हैं, इसलिए मुझे क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए?’
ये भी पढ़ें
ब्राजील के सुपर स्टार फुटबॉलर नेमार Corona संक्रमित