अयोध्या राम मंदिर का नक्शा पास, ट्रस्ट को देना होगा 2 करोड़ से ज्यादा डेवलपमेंट शुल्क
अयोध्या। श्री रामजन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoom) के भव्य दिव्य निर्माण करने के लिए ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) के पास राम मंदिर का मानचित्र जमा किया गया था। प्राधिकरण की 76वीं बोर्ड की बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता अयोध्या मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने की।
बोर्ड की बैठक में राम मंदिर के निर्माण के लिए जमा किए गए मानचित्र को पास कर दिया गया। इसकी जानकारी अयोध्या मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि आज बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत नक्शे मे एक लेआउट था, जो की 67 एकड़ लगभग 2 लाख 74 हजार स्क्वायर मीटर का और एक 12789 स्क्वायर मीटर एरिया का है। इन दोनों नक्शों को आज बोर्ड की बैठक में पास कर दिया गया हैं।
इसके बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा को एक पत्र सौंपा गया हैं जिसमें 2,11,33,184.00 रुपए डेवलपमेंट शुल्क जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त लेबर शुल्क 15 लाख रुपए भी जमा करना है। इसके बाद नक्शा ट्रस्ट को रिलीज कर दिया जाएगा।
अब ट्रस्ट को 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपए जमा करने होंगे। डेवलपमेंट शुल्क, ट्रस्ट द्वारा जमा किए गए मानचित्र के मुताबिक 274110 वर्गमीटर ओपन एरिया दर्शाया गया हैं एवं 13000 वर्गमीटर एरिया कवर्ड दर्शाया गया है।
इसी कवर्ड एरिया में ही निर्माण किया जाएगा। श्री रामजन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब राम भक्तों को भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर का इंतजार है कि उसका आकर्षण कैसा होगा।