सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Simon Doull receives a death threat from the RCB fan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (16:14 IST)

विराट कोहली की टीम के फैन ने कमेंटेटर को दी जान से मारने की धमकी

विराट कोहली की टीम के फैन ने कमेंटेटर को दी जान से मारने की धमकी - Simon Doull receives a death threat from the RCB fan
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में वो सब 'मसाला' है जो बॉलीवुड की किसी फिल्म में होता है लेकिन इतना मसाला होने के बाद भी ये टीम आईपीएल 12 में अब तक एक जीत के लिए तरस गई है। चारों मैच हारने के कारण बेंगलोर के फैंस काफी खफा है और इसी बौखलाहट ने एक फैंस के दिमाग में इतनी गर्मी भर दी कि उसने कमेंटेटर साइमन डुल को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
 
क्रिकेट में कोई टीम हारती है तो किसी टीम को जीत का जश्न मनाने का मौका मिलता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि ये खेल खून खराबे पर उतर आए। बेशक बेंगलोर के कप्तान कोहली लगातार चार हार पर मंथन कर रहे हैं और प्रयोगों से उनकी कोशिश है कि आईपीएल में उनकी टीम हार के सिलसिले को तोड़े। कप्तान और खिलाड़ी अपनी जगह है लेकिन बेंगलोर के एक फैन को लगातार हार गले नहीं उतर रही है। 
 
हार से आहत बेंगलोर के इस फैन ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डुल को सोशल मीडिया पर धमकी दे डाली। अंग्रेजी कमेंटेटरों में डुल का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है और इस धमकी के बाद वे कुछ विचलित जरूर हैं।   
 
आईपीएल में कमेंटेटर साइमन डुल को फेसबुक मैसेंजर पर बेंगलोर के फैन की ओर से जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज में कहा गया कि अगर नहीं माने तो निसंदेह मरोगे। फैन ने डुल को ये धमकी क्यों दी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
धमकी भरे मैसेज के बाद खुद साइमन डुल ने सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी दी है। ट्‍विटर पर धमकी का स्‍क्रीनशॉट भी डाला, जिसमें उनके लिए गाली का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'आगे से जो भी कहो उसका ध्‍यान रखना। आरसीबी ऐसी टीम नहीं है जो हार स्‍वीकार करती है इसलिए अपनी हद में रहो। आगे से ऐसा कमेंट मत करना। अगर ऐसा करोगे तो मारे जाओगे।'
 
सोशल मीडिया पर डुल ने फैन को जवाब भी दिया। डुल लिखते है कि इतना दिल पर ना लें। यह केवल एक टी20 मैच ही है। उन्‍होंने स्‍क्रीनशॉट के साथ लिखा, 'साफ दिख रहा है कि धर्मिश मुझ से खुश नहीं है। पता नहीं मैंने ऐसा क्‍या कहा लेकिन जान से मारने की धमकी, सच में? दोस्‍त यह केवल एक क्रिकेट का मैच ही तो है। मस्‍त रहो।'
ये भी पढ़ें
कड़ी चुनौती देने के बावजूद मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत