• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Spinner Shreyas Gopal
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (13:40 IST)

कोहली और डिविलियर्स को आउट करना करियर का सर्वश्रेष्ठ पल : श्रेयस गोपाल

कोहली और डिविलियर्स को आउट करना करियर का सर्वश्रेष्ठ पल : श्रेयस गोपाल - Spinner Shreyas Gopal
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के युवा स्पिनर श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ पल बताया है। गोपाल ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे रॉयल्स ने सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराया।

गोपाल ने मैच के बाद कहा, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को आउट करना किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है। यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल था। उन्होंने कहा, कोई भी विकेट बड़ा होता है लेकिन ये दोनों बहुत बड़े नाम हैं तो और अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि लगता है कि इससे प्रभावित हुए बिना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना है।

गोपाल ने कहा कि कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ कोई भी रणनीति बनाना कठिन है। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लेने के लिए कोई रणनीति बनाना मुश्किल है।

गोपाल ने कहा कि  आपको सर्वश्रेष्ठ गेंद डालनी होती है। यह सब हालात पर निर्भर करता है। डैथ ओवरों में गेंदबाजों के महंगे साबित होने के बारे में उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है और पूरी गेंदबाजी इकाई को इसकी जिम्मेदारी लेकर सुधार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
भ्रष्टाचार पर ICC सख्त, इंटरपोल के साथ करेगी काम