सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. rajasthan captain ajinkya rahane fined rs 12 lakh for slow over rate during csk rr clash
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (12:46 IST)

हार के बाद कप्तान रहाणे को मिली गलती की सजा, भरना पड़ेगा लाखों का जुर्माना

हार के बाद कप्तान रहाणे को मिली गलती की सजा, भरना पड़ेगा लाखों का जुर्माना - rajasthan captain ajinkya rahane fined rs 12 lakh for slow over rate during csk rr clash
चेन्नई। राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार कि ओवर गति अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत मौजूदा सत्र में यह उनकी टीम का पहला अपराध है इसलिए रहाणे पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
राजस्थान रायल्स को सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार रात 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम की लगातार तीसरी हार है। टीम अपना अगला मैच मंगलवार को जयपुर में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर